लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Cantor collided with Bolero two women died in the accident half a dozen injured in mathura

दुनिया छोड़ गईं ममता और सुंदरी: खड़े कैंटर में टकराया वाहन, बुआ-भतीजी की मौत; 14 लोग घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 06 Feb 2023 09:58 PM IST
सार

जिला अस्पताल में भर्ती 14 घायल भी दोपहर तक आगरा, भरतपुर रेफर हो गए। प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 14 घायल हुए हैं।

For Reference Only
For Reference Only - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

मथुरा-बलदेव मार्ग पर रविवार देर रात ओमी की बगीची के निकट सड़क किनारे खड़े पशुओं से लदे कैंटर में सामने से चार पहिया वाहन टकरा गया। हादसे में वाहन सवार बुआ और भतीजी की मौत हो गई। 14 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची महावन पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल जवाया। दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। यह सभी हाथरस के गांव परसारा में गमी से शरीक होकर अपने गांव आगरा के साधनखेड़ा लौट रहे थे। दो की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।


अछनेरा (आगरा) के गांव साधनखेड़ा निवासी मैंबर की ससुराल गांव परसारा, चंदपा (हाथरस) में है। चचिया ससुर मानपाल की मौत के बाद गमी शामिल होने के लिए मैंबर और परिवार के सदस्य चार पहिया वाहन से गांव परसारा पहुंचे। रविवार को अंतिम संस्कार के बाद सभी अपने गांव लौट रहे थे। 


थाना महावन के बलदेव-महावन मार्ग पर ओमी की बगीची के पास खड़े कैंटर में सामने से वाहन टकरा गया। सूचना पर पहुंची महावन पुलिस ने 16 घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां पर ममता (36) पत्नी मैंबर को मृत घोषित कर दिया। हालत चिंताजनक होने पर सुंदरी और उसकी सास का आगरा के एसएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। आगरा में सुंदरी (27) पत्नी पिंकू ने भी दम तोड़ दिया। 

जिला अस्पताल में भर्ती 14 घायल भी दोपहर तक आगरा, भरतपुर रेफर हो गए। प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 14 घायल हुए हैं। घायल मैंबर के भाई रामजीत ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ थाना महावन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर में अपनी मर्जी से घायल दूसरे अस्पताल के लिए चले गए। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

ये हुए घायल
- गुजरिया, बुद्दो, सरोज देवी, मंजू, काव्या, विमला, प्रेमा, इलायची, गुड्डन, मंगल सिंह, कोतवाल उर्फ उद्दी, मैंबर सिंह, कमल सिंह, उदय सिंह।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;