लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   BJP Executive Meeting: arvind Kejriwal will be on BJP target for victory in 2024 Lok Sabha elections

BJP Executive Meeting: लोकसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा के निशाने पर होंगे केजरीवाल, यह है पार्टी की रणनीति

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Sat, 28 Jan 2023 11:51 AM IST
सार

BJP Executive Meeting: दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जनता का वोट कार्यकर्ताओं के कारण कम और जनता के लाभ के लिए किए गए कार्यों के कारण ज्यादा आता है। लिहाजा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचानी चाहिए...

BJP National Executive Meeting 2023
BJP National Executive Meeting 2023 - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा की लड़ाई कांग्रेस से हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार दो बार (2015 और 2020 में) शून्य पर सिमट गई कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में गजब की वापसी की थी और वह सभी सीटों पर नंबर दो पर रही थी। लेकिन इस चुनाव परिणाम को एक तरफ रखते हुए भाजपा मान रही है कि अगले लोकसभा चुनाव में उसका मुख्य सामना आम आदमी पार्टी से होगा। इसे ध्यान रखते हुए पार्टी ने अब अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला करने की रणनीति बनाई है।




 

दिल्ली भाजपा के पंत मार्ग स्थित कार्यालय पर दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार उन्हें नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के सामने मिली मजबूती को बनाए रखना है और उन्हें बूथ स्तर तक केजरीवाल पर हमला करना है। इसके लिए दिल्ली सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखना है। साथ ही केंद्र सरकार के कार्यों को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसके लिए हर बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों के नेतृत्व में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई है।

बैठक में उपस्थित भाजपा के एक नेता ने अमर उजाला को बताया कि पार्टी यह मानती है कि अगले लोकसभा में उसका मुकाबला कांग्रेस से नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी से हो सकता है। इसका बड़ा कारण है कि इस बार कांग्रेस के पास शीला दीक्षित जैसा करिश्माई और चुंबकीय चेहरा मौजूद नहीं होगा, जिसका लाभ उसे 2019 के चुनावों के दौरान मिला था।

पार्टी नेता मानते हैं कि नगर निगम चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता आम आदमी पार्टी से टूटकर कांग्रेस की तरफ गए हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह अपने इस कोर वोट बैंक के सहारे दिल्ली में वापसी कर सकती है, लेकिन भाजपा नेताओं का मानना है कि जब मुस्लिम मतदाताओं के सामने भाजपा को हराने की क्षमता में कौन उम्मीदवार या पार्टी है, यह प्रश्न आएगा तो मुस्लिम मतदाता आम आदमी पार्टी की ओर लौट सकता है। इससे आम आदमी पार्टी एक बार फिर मुकाबले में मजबूत हो सकती है।

कार्यकर्ता नहीं, कार्य प्रमुख

दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जनता का वोट कार्यकर्ताओं के कारण कम और जनता के लाभ के लिए किए गए कार्यों के कारण ज्यादा आता है। लिहाजा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचानी चाहिए।  

विज्ञापन

हर मतदाता तक पहुंचें कार्यकर्ता

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कार्यकर्ता दिल्ली के हर एक मतदाता तक पहुंचें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता हर समुदाय, हर वर्ग के हर मतदाता तक पहुंचें। चाहे वे भाजपा को वोट देते हों, या नहीं।

इसके लिए विशेष अभियान चलाकर दिल्ली के हर वार्ड के हर मतदाता तक पहुंचने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करना मात्र नहीं है, बल्कि वे जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए काम करेंगे। भाजपा ने पिछली बार दिल्ली की सभी सीटों पर आधे से ज्यादा वोट शेयर हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की थी।

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में अंतिम सत्र

दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी का अंतिम सत्र शनिवार 28 जनवरी को राजधानी के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और समापन सत्र में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;