लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Assembly Speaker refers the issue of contaminated water of Yamuna to Committee of Privileges

Yamuna Pollution: विधानसभा अध्यक्ष ने यमुना के ‘दूषित’ जल का मुद्दा विशेषाधिकार समिति को भेजा, मांगी रिपोर्ट

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 21 Mar 2023 04:37 AM IST
सार

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में नियमों का उल्लंघन करके 18 जनवरी को पानी की बोतल लाने और प्रदर्शित करने वाले के आचरण के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। विशेषाधिकार समिति इस बारे में रिपोर्ट दें कि इस मामले में कौन-कौन शामिल थे और पानी कहां से लाया गया।

Assembly Speaker refers the issue of contaminated water of Yamuna to Committee of Privileges
यमुना में प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा विधायकों की ओर से विधानसभा में दूषित जल लाने और इसे यमुना का पानी होने का दावा करने के मुद्दे को गंभीर करार दिया। स्पीकर ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है और एक माह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। सदन में गोयल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की एक रिपोर्ट में विपक्ष के दावों को खारिज किया गया है। कहा गया है कि उनके द्वारा लाया गया पानी यमुना का नहीं है। विपक्ष के सदस्यों ने अनावश्यक सनसनी फैलाई और सदन को गुमराह किया।



विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में नियमों का उल्लंघन करके 18 जनवरी को पानी की बोतल लाने और प्रदर्शित करने वाले के आचरण के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। विशेषाधिकार समिति इस बारे में रिपोर्ट दें कि इस मामले में कौन-कौन शामिल थे और पानी कहां से लाया गया। वहीं, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट में देरी को लेकर भी एक माह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। सत्र के दौरान भाजपा विधायक दिल्ली सरकार को पानी की आपूर्ति के मुद्दे पर घेरने के अपने प्रयास के तहत सदन में बोतल में दूषित पानी लेकर आए थे।


उन्होंने कहा था कि यह दूषित पानी यमुना का है। इस मामले में विधानसभा में यमुना के पानी को लेकर जमकर राजनीति भी हुई। इस मामले में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि भाजपा विधायकों ने यमुना के गंदे पानी को ही विधानसभा में लेकर पहुंचे थे। स्वयं दिल्ली सरकार की ही रिपोर्ट है कि यमुना का पानी 200 फीसदी और ज्यादा गंदा हो गया है और यही आरोप भाजपा विधायकों ने भी लगाया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed