लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Ashram flyover work completed this month lakhs of people will get freedom from jam

95 प्रतिशत काम पूरा: इस माह पूरा हो जाएगा आश्रम फ्लाईओवर का काम, लाखों लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Thu, 02 Feb 2023 08:53 PM IST
सार

काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ-साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया निरीक्षण - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी का अतिव्यस्त आश्रम का इलाका जल्द ही जाम मुक्त हो जाएगा। इस माह के अंत तक आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की तीन रेड लाइट कम हो जाएंगी। इससे नोएडा व दिल्ली के बीच लाखों वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स ने इसे संभव कर दिखाया। 

काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ-साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। यहां वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है। इस कारण इंजीनियर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 

फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं। साथ ही, नए और पुराने फ्लाईओवर को जोड़ने का 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। जल्द ही फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। 

फ्लाईओवर के साथ-साथ नीचे की सड़क के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन और प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लंबे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा। इसके अलावा यहां निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी एक साल में इजाजत मिली, जिससे निर्माण कार्य की गति धीमी रही।

ऐसे मिलेगा वाहन चालकों को लाभ
नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है, लेकिन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। 

अभी वाहनों को किलोकरी से सड़क पार करने के लिए काफी लंबा रूट लेना होता है, लेकिन फ्लाईओवर के बनने के बाद किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सड़क पार कर सकेंगे और महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे। 

इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;