लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Arvind Kejriwals press conference on construction work in Delhi

अरविंद केजरीवाल बोले: सड़कों को सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने का काम होगा शुरू, 24 घंटे में दूर की जाएंगी समस्याएं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 28 Jan 2023 04:08 PM IST
सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में निर्माण कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों को साफ, सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने का पूरा प्लान बनकर तैयार है। सारे फुटपाथ रिपेयर किए जाएंगे। 24 घंटे में सड़कों की मरम्मत होगी।

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजधानी की सड़कों को सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने के लिए एक अप्रैल से काम शुरू होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की टूटी सड़कों व गड्ढों के साथ टूटे फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, स्लैब, साइनेज, बिजली के खंभे, रेलिंग और एफओबी आदि की मरम्मत की जाएंगी।



उन्होंने कहा कि पहले साल मशीनें आदि हायर करने में अधिक खर्च आएगा। उम्मीद है कि करीब 4.5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद साल दर साल का खर्चा लगभग दो हजार करोड़ रुपये होगा। एजेंसी को देखभाल के लिए 10 साल का अनुबंध दिया जाएगा। कुछ भी टूटने पर 24 घंटे में कंपनी को मरम्मत करनी होगी। दस साल में हर सड़क की दो बार री-सर्फेसिंग होगी। रोजाना मशीन से सफाई के साथ सड़कों, फुटपाथों, पेड-पौधों को सप्ताह में तीन दिन धोया जाएगा और डीप स्क्रबिंग कर कचरा साफ किया जाएगा। डीप स्क्रबिंग मशीनें, 150 टैंकर्स व स्प्रिंकलर के साथ 100 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपर लिए जाएंगे।


इसी तरह एमसीडी के 250 वार्डों की छोटी-छोटी सड़कों और किनारे के पेड़-पौधों को धोने के लिए 250 एंटी स्मॉग गन कम स्प्रिंकलर लिए जाएंगे। दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल सड़कों को धोने में किया आएगा। थर्ड पार्टी कैमरा लगे वाहन से निगरानी होगी। अगर कहीं कोई कमी दिखेगी तो ठेकेदार पर जुर्माना लगेगा। दस दिन में दिल्ली सरकार की कैबिनेट से सारे प्रस्ताव पास हो जाएंगे और एक अप्रैल से सारा काम शुरू हो जाएगा।
 

पहले 45 फुट चौड़ी सड़क पर काम
सरकार सबसे पहले 45 फुट (18 मीटर से ज्यादा चौड़ी) से चौड़ी करीब 1400 किलोमीटर सड़कों पर काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सारी सड़कों को सुंदर बनाएंगे। इसके लिए वर्क ऑर्डर 20 मार्च के आसपास हो जाएगा और एक अप्रैल से काम चालू हो जाएगा। छह माह में मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। बाद की मरम्मत के लिए 10 साल का ठेका दिया जाएगा।

हर वार्ड में एक मशीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर वार्ड में एक मशीन दी जाएगी। इन 250 एंटी स्मॉग गन कम स्प्रिंकलर्स से दिल्ली की छोटी-छोटी सड़कों और सड़कों के दोनों तरफ लगे पेड़ों को धोया जाएगा। इसके लिए एजेंसी को फुटपाथ और सड़कों को धोने और मैकेनिकल स्पीपिंग के लिए 10 साल का ठेका दिया जाएगा।

काम की होगी निगरानी
बहुत ही कड़े पैरामीटर पर काम की लगातार मॉनिटरिंग होगी। एक केंद्रीकृत शिकायत प्रणाली होगी। अगर सड़क पर कहीं गंदगी, मिट्टी या गड्ढा नजर आएगा तो कोई भी नागरिक शिकायत कर सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;