मेयर सुनील उनियाल गामा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों पर कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि क्या वह मेयर पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच बैठाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस प्रकार से मेयर की संपत्ति पिछले चार साल में तेजी से बढ़ी है, वह आश्चर्य की बात है।
कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन से मेयर सुनील उनियाल गामा के प्रपत्र धूम रहे हैं। इसमें मेयर की संपत्ति से संबंधित ब्योरा दिया गया है। कहा कि आश्चर्य की बात है कि पिछले चार साल में मेयर की संपत्ति में 10 गुना बढ़ोतरी हो गई है। कहा कि आरटीआई में खुलासा हुआ है कि मेयर बनने के बाद उन्होंने पांच करोड़ 32 लाख की संपत्ति खरीदी है। जिनका बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपये है। लेकिन इस मामले में सरकार मौन बैठी हुई है। कहा कि मेयर को इस मामले में जवाब देना चाहिए। इस मामले में वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। साथ ही कहा कि जांच पूरी होने तक मेयर को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राजपुर में पार्षद सहित अन्य लोगों पर हुए मुकदमे में भी कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान मथुरादत्त जोशी, पीके अग्रवाल, गरिमा दसौनी, वीरेंद्र पोखरियाल आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
-----
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोगों को बताया भ्रष्टाचारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लोगों को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि कार्रवाई का डर दिखाकर भाजपा ऐसे भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं। जिस नेता का नाम छुपाया जा रहा है वह भी भाजपा का ही हो सकता है। इसके अलावा यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों में भी भाजपा नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं।