लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Vani Jairam reached Uttarakhand Srinagar eyes sparkled with name of Hemwati Nandan Bahuguna Uttarakhand news

Vani Jairam: श्रीनगर में इस दिग्गज की जन्मस्थली के बारे में जान चमक उठी थीं वाणी की आंखें, ऐसा था पहाड़ प्रेम

विपिन बनियाल, वरिष्ठ पत्रकार। Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 06 Feb 2023 02:58 PM IST
सार

लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौंडवाल, कविता कृष्णामूर्ति, अनुपमा देशपांडे, सुषमा श्रेष्ठ जैसी बाॅलीवुड गायिकाओं की तरह वाणी जयराम कभी उत्तराखंड के लोक संगीत से नहीं जुड़ पाईं, लेकिन उन्हें पहाड़ी लोक संगीत, पहाड़ी जीवन, पहाड़ सब कुछ बहुत पसंद था। उन्होंने पहाड़ के प्रति अपना प्रेम साझा किया था।

वाणी जयराम
वाणी जयराम - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यह बात अक्टूबर 1998 की है। श्रीनगर एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंची वाणी जयराम को वहां के प्राकृतिक नजारों ने तो प्रभावित किया ही था, लेकिन एक और खास बात थी, जिससे उनकी आंखों में चमक आ गई थी। यह बात दिग्गज नेता स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा से जुड़ी थी।



उन्हें इस जानकारी ने सुखद अनुभव से भर दिया था कि वह जिस धरती पर खड़ी हैं, वह देश के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्मस्थली है। श्रीनगर के बुघाणी गांव से ही निकलकर बहुगुणा जी ने देश की राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया था। वाणी जयराम ने बहुगुणा जी से संबंधित हर जानकारी पर खूब उत्साह दिखलाया था।


देश की जानी-मानी शास्त्रीय और भजन गायिका वाणी जयराम जब श्रीनगर आई थीं, तब हिंदी फिल्मी संगीत से वह पूरी तरह से किनारा कर चुकी थीं। हालांकि फिल्म गुड्डी में बोले रे पपीहरा वाले गाने से मिली जबरदस्त पहचान जरूर उनके साथ तब भी चल रही थी। उस दौरान अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा था-मौका मिला, तो हिंदी फिल्मों में फिर से गाऊंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
 

पहाड़ी लोक संगीत, पहाड़ी जीवन था पसंद

ऐसा नहीं था कि उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन उनकी नजर में मौके के मायने दूसरे थे। उन्हें स्तरीय अवसरों की तलाश थी। उन्हें वैसा मौका चाहिए था, जैसा कभी गुड्डी फिल्म के लिए संगीतकार वसंत देसाई ने उन्हें प्रदान किया था। या फिर मीरा फिल्म के लिए पंडित रवि शंकर उनके लिए तलाश करके लाए थे।

लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौंडवाल, कविता कृष्णामूर्ति, अनुपमा देशपांडे, सुषमा श्रेष्ठ जैसी बाॅलीवुड गायिकाओं की तरह वाणी जयराम कभी उत्तराखंड के लोक संगीत से नहीं जुड़ पाईं, लेकिन उन्हें पहाड़ी लोक संगीत, पहाड़ी जीवन, पहाड़ सब कुछ बहुत पसंद था।

ये भी पढ़ें...Dehradun: एनी डेस्क एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो गया खाली, गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी

बातचीत में उन्होंने अपनी इस पसंद को खुलकर बताया भी था। उनके मिलनसार और सरल स्वभाव का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि जब उनसे अनुरोध किया गया, तो वह झट से गुनगुनाने को तैयार हो गईं थीं। उन्होंने तब गुनगुनाया था-बोले रे पपीहरा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;