लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Weather: second fortnight of March was the coldest in three years temperature dropped by 11 degree

Dehradun Weather: तीन साल में सबसे ठंडा रहा मार्च का दूसरा पखवाड़ा, चार दिन में 11 डिग्री गिरा तापमान

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 22 Mar 2023 02:30 AM IST
सार

बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव संभव है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। दोपहर बाद गर्जन वाले बदरा विकसित हो सकते हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Uttarakhand Weather: second fortnight of March was the coldest in three years temperature dropped by 11 degree
देहरादून में बारिश - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पिछले शुक्रवार शाम से हो रही लगातार बारिश ने दूनवासियों को सर्दियों जैसा एहसास करा दिया है। पिछले चार दिनों में तापमान में 11 डिग्री तक कमी दर्ज की है। वहीं मार्च के दूसरे पखवाड़े में तापमान ने गिरावट का तीन साल का अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। वर्ष 2020 में मार्च में तापमान अधिकतम 20 डिग्री के आसपास पहुंचा था। वहीं इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े में मंगलवार को तापमान अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।



Kedarnath: लगातार बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, पहाड़ी से भारी मात्रा में बर्फ खिसककर पैदल रास्ते पर आई


शुक्रवार शाम से दून सहित प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को भी दून में सुबह से लेकर शाम तक हल्की से मध्यम बारिश होती रही। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं मंगलवार को तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जो सामान्य से माइनस 9 डिग्री सेल्सियस कम है। यानि पिछले चार दिनों में तापमान 11 डिग्री तक गिरा है।

तापमान में हुई गिरावट ने लोगों को ठंडक का एहसास करा दिया। लोग जैकेट, रजाई का प्रयोग करने को मजबूर हो गए। ओलावृष्टि होने से खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले दो दिन यानि 22 मार्च और 23 मार्च को पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर दून सहित अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। दून में आमतौर मौसम साफ रहेगा। आंशिक बादल छाए रहेंगे। दोपहर और शाम से गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। ताममान में भी आठ डिग्री तक बढोत्तरी होने की संभावना है।

बारिश भी बना सकती रिकार्ड
चार दिन से हो रही लगातार बारिश अभी आगे भी जारी रहती है तो यह वर्ष 2020 में मार्च माह में हुई बारिश का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वर्ष 2020 में मार्च में 153 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी। वहीं अब तक दून में बार 56 मिमी बारिश हो चुकी है।

बारिश से यातायात प्रभावित
बारिश के कारण महानगर में कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही, बरसात के कारण लोग कारों से घरों से निकले, इस कारण शहर की सड़कों पर कारों का अधिक लोड रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। उधर सीवरलाइन बिछाए जाने के कारण सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हो गया।

फसल के लिए नुकसान
गेहूं की फसल पकने को है, खेतों में तैयार खड़ी है। अब अधिक बरसात गेहूं की फसल के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है। किसान फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed