न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Fri, 06 Nov 2020 12:23 PM IST
एक चर्चित विधायक की आवाज से मिलता-जुलता ऑडियो चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडियो में बोलने वाला शख्स एक छात्र नेता को फटकार रहा है। मामला लक्सर राजकीय महाविद्यालय का है।
वहां नई कक्षाओं के संचालन का श्रेय लेने के बारे में छात्र नेता से वह शख्स कह रहा है कि तुम्हारी औकात नहीं है, ये काम मैंने कराया है, इसलिए इसका पूरा क्रेडिट मैं ही लूंगा। कांग्रेस से जुड़े एक शख्स की फेसबुक वॉल पर कमेंट करने वाले एबीवीपी के एक स्थानीय नेता से गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों में वह शख्स नाराजगी जाहिर कर रहा है।
वह पूछ रहा है कि डिग्री कॉलेज का काम क्या 14 दिन के धरने पर बैठकर हो गया। संघर्ष नहीं, मैंने ने कराया। तुम्हारी कोई औकात नहीं। वह देहरादून विधानसभा का भी जिक्र कर रहा है। छात्र नेता को वह शख्स कह रहा है कि विधानसभा में तुम्हें घुसने नहीं दे रहे थे। मेरे पास तीन बार फोन गया। मैंने तुम्हें एंट्री दिलाई।
एक चर्चित विधायक की आवाज से मिलता-जुलता ऑडियो चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडियो में बोलने वाला शख्स एक छात्र नेता को फटकार रहा है। मामला लक्सर राजकीय महाविद्यालय का है।
वहां नई कक्षाओं के संचालन का श्रेय लेने के बारे में छात्र नेता से वह शख्स कह रहा है कि तुम्हारी औकात नहीं है, ये काम मैंने कराया है, इसलिए इसका पूरा क्रेडिट मैं ही लूंगा। कांग्रेस से जुड़े एक शख्स की फेसबुक वॉल पर कमेंट करने वाले एबीवीपी के एक स्थानीय नेता से गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों में वह शख्स नाराजगी जाहिर कर रहा है।
वह पूछ रहा है कि डिग्री कॉलेज का काम क्या 14 दिन के धरने पर बैठकर हो गया। संघर्ष नहीं, मैंने ने कराया। तुम्हारी कोई औकात नहीं। वह देहरादून विधानसभा का भी जिक्र कर रहा है। छात्र नेता को वह शख्स कह रहा है कि विधानसभा में तुम्हें घुसने नहीं दे रहे थे। मेरे पास तीन बार फोन गया। मैंने तुम्हें एंट्री दिलाई।