Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Uttarakhand News: Landslide threat from Tehri dam lake land sinking at many places in Chinyalisaur
{"_id":"6418745b81d766b09e047a79","slug":"uttarakhand-news-landslide-threat-from-tehri-dam-lake-land-sinking-at-many-places-in-chinyalisaur-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: टिहरी बांध झील से भू-धंसाव का खतरा, जगह-जगह धंस रही जमीन, दहशत में आए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: टिहरी बांध झील से भू-धंसाव का खतरा, जगह-जगह धंस रही जमीन, दहशत में आए लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, चिन्यालीसौड़(उत्तरकाशी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 20 Mar 2023 08:36 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टिहरी-उत्तरकाशी जनपद की सीमा पर स्थित चिन्यालीसौड़ शहर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन अब यहां जगह-जगह सड़क में भू-धंसाव हो रहा है।
टिहरी बांध की झील से भू-धंसाव के कारण उत्तरकाशी में लीसा डिपो के समीप सरकारी और आवासीय भवनों पर खतरा मंडरा रहा है। कई स्थानों पर दरारें उभरने से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों ने इस संबंध में पुनर्वास निदेशक व टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक से चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भूगर्भीय सर्वे कराने की मांग की है।
टिहरी-उत्तरकाशी जनपद की सीमा पर स्थित चिन्यालीसौड़ शहर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है लेकिन चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के नीचे लगभग 500 मीटर क्षेत्र में पीपलमंडी, चिन्यालीसौड़, नागणीसौड़ व बड़ेथी तक लगभग पांच किमी में जगह-जगह सड़क में हो रहे भू-धंसाव के कारण कई स्थानों पर आधा से एक फीट जमीन धंस रही है जिससे हवाई अड्डे सहित ऊर्जा निगम, वन विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मैरी माता स्कूल, आदर्श इंटर कॉलेज, बिजल्वाण मोहल्ला, चिन्यालीसौड़ बाजार, वाल्मीकि बस्ती, बड़ी व छोटी नागणी, हिटारा, पीपलमंडी, स्टेट बैंक पीडब्ल्यूडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भागीरथी विद्या मंदिर सहित कार्यालयों आवासीय भवन खतरे में हैं।
16 तटवर्ती गांवों पर खतरा
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम रमोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर रांगड़, प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमल राणा, रजनी कोटवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, जिला महामंत्री अमित सकलानी, राकेश मेहरा, वीरेंद्र कोहली, विजय थपलियाल, भाजपा नेता खीमानंद बिजलवाण, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल, मदनलाल बिजल्वाण, उर्वीदत्त गैरोला आदि का कहना है कि टिहरी बांध झील से चिन्यालीसौड़ सहित आसपास के 16 तटवर्ती गांवों पर खतरा मंडरा रहा है।
गांवों के तटवर्ती हिस्सों में भू-धंसाव से जगह-जगह सड़कें, आवासीय भवनों, सरकारी गैर सरकारी विभागों व कार्यालयों आदि क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ जाने से खतरा पैदा हो गया। कहा कि टीएचडीसी के अधिकारियों से समस्या के निराकरण की बात कही, जिस पर टीएचडीसी द्वारा प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बाद निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उस क्षेत्र में फिर से दरारें पड़ने लगी हैं। प्रभावित जनता ने टीएचडीसी, पुनर्वास, प्रशासन-शासन से झील से प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र भू-गर्भीय जांच की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।