Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Uttarakhand Latest News: Utility Vehicle Fell into ditch in Uttarkashi, One Killed Five Injured
{"_id":"5fd5cb8d9bc93972cd1619f7","slug":"uttarakhand-latest-news-utility-vehicle-fell-into-ditch-in-uttarkashi-one-killed-five-injured","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: नौगांव में कण्डारी मार्ग पर खाई में गिरी यूटिलिटी, एक की मौत, पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: नौगांव में कण्डारी मार्ग पर खाई में गिरी यूटिलिटी, एक की मौत, पांच लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नौगांव (उत्तरकाशी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 13 Dec 2020 08:16 PM IST
उत्तराखंड के नौगांव में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कण्डारी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यूटिलिटी संख्या uko7ca 5564 गोदीन गांव से डामटा गांव के लिए चली थी। कण्डारी गांव के पास सुबह करीब दस बजे यूटिलिटी अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे।
जिनमे से 21 वर्षीय विजय पुत्र सूरत की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं, घायलों में से तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि चालक और एक अन्य को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मणी गांव के पास सड़क हादसे में चार घायल
चिन्यालीसौड़ में स्यांसू कंडीसौड़ से मणी कुमराड़ा जा रही एक कार मणी गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नई टिहरी अस्पताल भेजा गया है।
क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक दीपेंद्र चौहान ने बताया कि शनिवार को एक कार टिहरी जनपद के स्यांसू से चिन्यालीसौड़ प्रखंड के मणी कुमराड़ा गांव की ओर आ रही थी। दोपहर ढाई बजे कार मणी गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब बीस मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में कार में सवार स्यांसू गांव निवासी बलवीर सिंह (38) व पत्नी रीना देवी (33) के अलावा बसंती देवी (35) और लक्ष्मी देवी(26) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर उपचार के लिए नई टिहरी अस्पताल भेजा गया।
मसूरी में कार दुर्घटनाओं में दिल्ली के सात पर्यटक घायल
मसूरी में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात पर्यटकों को चोटें आई हैं। कोल्हूखेत के पास दिल्ली से आए पर्यटकों का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें सवार सात लोगों को चोटें आई हैं । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
कोल्हूखेत के पास डीएल 6 सीएन 4634 सफेद रंग की अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार सात लोग घायल हो गए। इसमें तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। शहर कोतवाल देवेंद्र सिंह असवाल ने बताया कि दिल्ली के स्वरूप नगर से मनीष अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आ रहे थे।
लेकिन, मसूरी के कोल्हूखेत के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में स्वरूप नगर दिल्ली मनीष पुत्र जयनारायण, रूपा पत्नी मनीष, दिव्यांश पुत्र मनीष, निकुंज पुत्र मनीष, रेनू और रेखा मनीष के रिश्तेदार के साथ ही कार चालक दीपक कुमार कृष्णा विहार दिल्ली घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं, दूसरी घटना मसूरी कैम्पटी रोड पर हुई, जिसमें डीएल 5 सी 9730 ऑल्टो कार का संतुला देवी मंदिर कैम्पटी रोङ के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फंस गया और कार पलट कर बड़े गड्ढे में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनको मामूली खरोंच आई है। तीसरी घटना कोल्हूखेत के पास मैगी प्वाइंट के पास वाहन संख्या यूपी 11 बी डब्ल्यू 1071 और पीबी 10 एफडब्ल्यू 9241 की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है, लेकिन वाहन में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। कोल्हूखेत कार दुर्घटना में रेस्क्यू टीम में पुलिसकर्मी अमरेंद्र सिंह, गणेश सिंह नेगी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।