लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Government will give jobs to those who won medals in Olympics and World Cup

Uttarakhand: ओलंपिक, वर्ल्ड कप में पदक जीतने वालों को नौकरी देगी सरकार, आउट ऑफ टर्न मिलेगी नियुक्ति

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 28 Mar 2023 07:00 AM IST
सार

एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी।

Uttarakhand Government will give jobs to those who won medals in Olympics and World Cup
खेल मंत्री रेखा आर्य - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाओ की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी। पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने यह बात कही।



मंत्री ने कहा, एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। कहा, राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिले, सरकार इस दिशा में तेजी काम कर रही है। राज्य का खेल विवि भी जल्द बनकर तैयार होगा।


Uttarakhand: मृतक आश्रित कोटे से अब विधवा पुत्रवधू भी नौकरी की हकदार, शासनादेश जारी

खेल विवि में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है। उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

इससे पहले खेल मंत्री ने यश गुंसाई, अमन थापा आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा, खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर एवरेस्ट स्टार समूह के चेयरमैन नितेंद्र सिंह बोरा, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।

फाइनल में सिटी यंग ने कैंट फोर्ट को 8-7 से हराया
पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित प्रथम नार्थ वैली फुटबॉल कप-2023 के फाइनल मुकाबले में सिटी यंग ने कैंट फोर्ट को ट्राई ब्रेकर में 8-7 से हराया। 16 मार्च से शुरू हुए हुए टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया।

सीएम धामी को आना था टूर्नामेंट के समापन में
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा, टूर्नामेंट के समापन में सीएम पुष्कर सिंह धामी को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था, लेकिन किसी वजह से सीएम कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed