लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand: Employees will put pressure on government for restoration of old pension

उत्तराखंड: पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे कर्मचारी, प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 07 Feb 2023 02:31 PM IST
सार

प्रदेश में निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी माहौल बनाने की तैयारी में हैं। जो इसी महीने से वोट फॉर ओपीएस अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली के कैबिनेट प्रस्ताव के बाद उत्तराखंड के करीब 80 हजार कर्मचारी सरकार पर इसके लिए दबाव बनाने की तैयारी में हैं। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के मुताबिक पुरानी पेंशन बुढ़ापे में कर्मचारियों के सम्मानजनक तरीके से जीवन यापन का आधार है। इसकी बहाली के लिए प्रदेशभर में जगह-जगह महारैली आयोजित कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।



उत्तराखंड: प्रत्येक कर्मचारी की ACR होगी ऑनलाइन, मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को निर्देश


प्रदेश में निकाय और लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी माहौल बनाने की तैयारी में हैं। जो इसी महीने से वोट फॉर ओपीएस अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है उनका किसी पार्टी विशेष से कोई मतलब नहीं है, लेकिन जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा, कर्मचारी उसे ही वोट देंगे। पैन्यूली के मुताबिक हिमाचल और कर्नाटक के बाद उत्तराखंड में वोट फॉर ओपीएस अभियान चलेगा। अभियान के तहत 19 फरवरी को उत्तरकाशी में महारैली आयोजित की जाएगी।

Uttarakhand: गैरसैंण के लिए बनेगी एकीकृत विकास की योजना, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश

इसके बाद 26 फरवरी को हल्द्वानी में पेंशन मार्च निकाला जाएगा। कहा कि हर ब्लॉक और जिले से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्य अभियान से जुड़ेंगे। जो 2024 से पहले वोट और ओपीएस अभियान के लिए लोगों को तैयार करेंगे।

वहीं, पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत कर्मचारियों के एक अन्य संगठन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने भी आंदोलन की रणनीति तैयार की है। मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल के मुताबिक 19 फरवरी को हल्द्वानी में प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारी आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। पोखरियाल के मुताबिक राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है। जबकि हिमाचल और पंजाब में इसकी प्रकिया चल रही है। सरकार कर्मचारी हित में उत्तराखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल करे।
विज्ञापन

10 दिन में लागू करने का वादा, अभी दूर
हिमाचल में कर्मचारियों का जनवरी के वेतन से न्यू पेंशन स्कीम का शेयर कट गया है। जिससे कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही 10 दिन में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा दो महीने बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। कांग्रेस सरकार केंद्र से कर्मचारियों का एनपीए का पैसा वापस लाने की बात कर रही थी, लेकिन राज्य में फिर से कर्मचारियों और सरकार का हिस्सा केंद्र सरकार के संबंधित प्राधिकरण में जमा करने की प्रक्रिया चल पड़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;