{"_id":"630b93b19631a52a6c4a7a21","slug":"uttarakhand-board-56-subjects-were-made-experimental","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Board: इन 56 विषयों को बनाया गया प्रयोगात्मक, 2022-23 के शिक्षण सत्र से लागू हो गई नई व्यवस्था","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
Uttarakhand Board: इन 56 विषयों को बनाया गया प्रयोगात्मक, 2022-23 के शिक्षण सत्र से लागू हो गई नई व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, रामनगर (नैनीताल)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 28 Aug 2022 09:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक और आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के अलावा अन्य समस्त विषयों में भी सैद्धांतिक भाग के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट, प्रयोगात्मक भाग का प्रावधान कर दिया है।
उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए 56 विषयों को प्रयोगात्मक बनाया है। बोर्ड ने नई व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं की गृह और परिषदीय परीक्षाओं में तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था को लागू कर दिया है।
उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक और आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के अलावा अन्य समस्त विषयों में भी सैद्धांतिक भाग के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट, प्रयोगात्मक भाग का प्रावधान कर दिया है। इंटरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक विषयों के प्रयोगात्मक भाग के निर्धारित अंकों बाह्य और आंतरिक परीक्षक के मध्य 50-50 प्रतिशत अंकों का विभाजन कर दिया गया है।
गृह और परिषदीय परीक्षा में प्रोजेक्ट वाले विषयों में प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन आंतरिक परीक्षक, विषय अध्यापक की ओर से किया जाएगा। परीक्षार्थी को किसी भी विषय में सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक, प्रोजेक्ट, आंतरिक मूल्यांकन के प्रत्येक भाग में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा में अधिकतम किन्हीं दो विषयों में अधिकतम आठ अंकों का कृपांक देय होगा। नयी व्यवस्था की अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
इन विषयों को बनाया प्रयोगात्मक
हिंदी, हिंदी (एजी), अंग्रेजी, अंग्रेजी (एजी) संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, नेपाली, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, ड्राइंग एंड पेटिंग, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मिल्ट्री साइंस, जंतु विज्ञान, विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी, एकाउंटेंसी, कंप्यूटर, हेल्थ केयर, सिक्योरिटी, टूरिज्म, फिजीकल एजूकेशन, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेंस, मल्टीस्किल, एग्रीकल्चर बाटनी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर जूलॉजी, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री समेत अन्य विषय शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।