लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand BJP state president Mahendra Bhatt attacked leftist organizations

उत्तराखंड: BJP प्रदेश अध्यक्ष का वामपंथी संगठनों पर हमला, कहा- जोशीमठ आंदोलन के पीछे है आइसा-सीपीआई का हाथ

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 30 Jan 2023 10:59 PM IST
सार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बहुत स्पष्ट है कि आंदोलन की पृष्ठभूमि में आइसा-सीपीआई के कार्यकर्ता हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू से ही यह नारा लगा था, भारत-चीन भाई-भाई। आखिर वहां वे क्या दर्शाना चाहते हैं।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट - फोटो : ट्वीटर

विस्तार

जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर वहां चल रहे आंदोलन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने वामपंथी संगठनों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी संगठन धार्मिक यात्रा और साहसिक पर्यटन को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन के पीछे सीपीआई और आइसा के लोगों का हाथ बताया। भट्ट ने कहा कि वहां कभी भारत-चीन भाई-भाई का नारा लगा था। उन्होंने सवाल किया कि आखिर वे सीमावर्ती क्षेत्र में विकास को अवरुद्ध करके क्या दर्शाना चाहते हैं।



कार्यसमिति की बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में भट्ट ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जोशीमठ धार्मिक क्षेत्र होने के साथ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। वहां वामपंथी संगठन धार्मिक और साहसिक यात्रा के पर्यटन को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वहां की जनता में भय का वातावरण तैयार कर रहे हैं। सरकार वहां के प्रत्येक प्रभावित की मदद करने के लिए कटिबद्ध है। सरकार उनकी समस्याओं को सुन रही है। उन्होंने कहा कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन विरोध का मुद्दा बनाकर वे सीमावर्ती क्षेत्र में क्या संदेश देना चाहते हैं। वामपंथ की हमेशा बड़े प्रोजेक्ट के खिलाफ सोच रही है।


उत्तराखंड: सीएम धामी का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- पीएम मोदी की वजह से शांतिपूर्ण पूरी हुई भारत जोड़ो यात्रा

अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है
भट्ट ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एनटीपीसी के कारण यह हुआ है। एनटीपीसी का काम समाप्ति की ओर था। अभी वैज्ञानिकों ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि किस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। आखिरकार इस विषय को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में विकास अवरुद्ध करने का कौन सा कार्यक्रम लेकर बैठे हैं।

पर्यटन बाधित न हो यही हमारी चिंता
भट्ट ने कहा कि हमारी चिंता इस बात को लेकर है कि उत्तराखंड का पर्यटन बाधित न हो। इस तरह के लोग उत्तराखंड के चारधाम यात्रा और साहसिक पर्यटन को प्रभावित कर रहे हैं। वहां के व्यापारी दुखी हैं। उनका व्यापार चौपट हो रहा है। आखिरकार धार्मिक यात्रा और साहसिक पर्यटन को रोकने का कुप्रचार हो रहा है।

कार्यसमिति में छाया रहा जोशीमठ का मुद्दा
भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन जोशीमठ का मुद्दा छाया रहा। बैठक में जोशीमठ के प्रभावितों को हर संभव मदद करने, जोशीमठ का धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन से जुड़े महत्व को हर हाल में बचाने का संकल्प लिया गया। पार्टी ने वहां चलाए जा रहे राहत कार्यों को लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

जोशीमठ को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए जो सबसे अच्छा होगा, वही किया जाएगा।
- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;