लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   UKSSSC Junior Assistant Recruitment Result released

UKSSSC: हरकत में आयोग...कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम जारी, तीन अप्रैल से होगा अभिलेख सत्यापन

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 24 Mar 2023 08:52 PM IST
सार

पेपर लीक में बुरी तरह घिरने के बाद से यूकेएसएसएससी की व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमराई हुई हैं। नए अध्यक्ष, नए परीक्षा नियंत्रक व नए सचिव की तैनाती के बाद भी कर्मचारियों की कमी और नए होने के नाते दुश्वारियां आ रही हैं।

UKSSSC Junior Assistant Recruitment Result released
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक व अन्य पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया। इन सभी चुने गए उम्मीदवारों के अभिलेख का सत्यापन तीन अप्रैल से प्रस्तावित किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही आयोग जारी करेगा। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद आयोग हरकत में आया है।



दरअसल, पेपर लीक में बुरी तरह घिरने के बाद से यूकेएसएसएससी की व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमराई हुई हैं। नए अध्यक्ष, नए परीक्षा नियंत्रक व नए सचिव की तैनाती के बाद भी कर्मचारियों की कमी और नए होने के नाते दुश्वारियां आ रही हैं। आयोग के अध्यक्ष ने मार्च-अप्रैल में रद्द हुई तीन भर्तियों की परीक्षा दोबारा कराने, परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी लेकिन मार्च अंतिम सप्ताह तक वह पूरी नहीं हो पाई।


Sri Dev Suman University: धनौरी के दो कॉलेजों में फ्लाइंग टीम ने मारा छापा, नकल करते पकड़े गए 24 बच्चे

अमर उजाला ने 23 मार्च के अंक में आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली की खबर प्रकाशित की थी। शुक्रवार को आयोग ने कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, टाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, कर संग्रहकर्ता, अमीन, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक, सर्वे लेखपाल, रिकॉर्ड कीपर, पेशकार, टेलीफोन ऑपरेटर और स्वागती के पदों के भी हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।

66 हजार ने दी थी परीक्षा
कनिष्ठ सहायक सहित सभी विभागों में 753 पदों पर भर्ती को परीक्षा 31 अक्तूबर 2021 को हुई थी। इसमें 66,494 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 29 अप्रैल को जारी हुआ था, जिसमें नोन टाइपिंग(कर संग्रहकर्ता, सर्वे लेखपाल, अमीन, टेलीफोन ऑपरेटर व स्वागती) को छोड़ते हुए 530 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की टाइपिंग परीक्षा कराई गई थी। इसके चयनितों की श्रेष्ठता सूची के आधार पर टाइपिंग परीक्षा 30 मई से एक जून 2022 को टाइपिंग परीक्षा हुई थी। अब इनकी सूची जारी की गई है।

तीन अप्रैल से अभिलेख सत्यापन
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह औपबंधित श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन के बाद मेरिट व वरीयता के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, तीन अप्रैल से अभिलेख सत्यापन प्रस्तावित है। इस संबंध में जल्द ही आयोग तिथिवार व श्रेणीवार कार्यक्रम जारी करेगा।

इन भर्तियों में अभी इंतजार
वैयक्तिक सहायक : विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 162 पदों पर भर्ती के लिए 16-17 मार्च 2021 को परीक्षा और 30 मार्च 2022 को परिणाम जारी हुआ था। 5448 उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे। अभिलेख सत्यापन लंबित है।

इन भर्तियों के परिणाम का इंतजार
वाहन चालक : 174 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 14,075 उम्मीदवार।
कर्मशाला अनुदेशक : 157 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 3972 अभ्यर्थी।
मत्स्य निरीक्षक : 28 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 71 उम्मीदवार।
मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार : 272 पद, 31 जुलाई 2022 को परीक्षा। 23506 उम्मीदवार।

इन भर्तियों के दोबारा आयोजन को कैलेंडर का इंतजार
  • सचिवालय रक्षक भर्ती
  • स्नातक स्तरीय परीक्षा
  • वन रक्षक भर्ती परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed