Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
UKPSC: Consent on UPSC pattern in PCS exam questions related to Uttarakhand will also be included
{"_id":"6419af79be3bb73b4b04a2a4","slug":"ukpsc-consent-on-upsc-pattern-in-pcs-exam-questions-related-to-uttarakhand-will-also-be-included-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UKPSC: पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न पर सहमति, उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे शामिल","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
UKPSC: पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न पर सहमति, उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी किए जाएंगे शामिल
आफताब अजमत, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 21 Mar 2023 06:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
UKPSC PCS Exam Latest Update: 27 फरवरी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश की पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने का निर्णय लेते हुए इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का पैटर्न लागू होने जा रहा है। इससे मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्रों की संख्या सात से बढ़कर नौ हो जाएगी, लेकिन अब इसमें उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी अनिवार्य तौर पर शामिल होंगे। सोमवार को शासन में हुई बैठक में पीसीएस में यूपीएससी पैटर्न लागू करने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई।
दरअसल, 27 फरवरी को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश की पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने का निर्णय लेते हुए इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था। आयोग का तर्क था कि इससे युवाओं को एक ही परीक्षा की तैयारी करने पर सीधे सिविल सेवा परीक्षा और उत्तराखंड पीसीएस में बैठने का मौका मिल सकेगा। सोमवार को शासन में आयोग के प्रस्ताव पर सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की अध्यक्षता में बैठक हुई।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शासन के अधिकारियों ने पीसीएस परीक्षा में यूपीएससी पैटर्न लागू करने की सहमति दे दी है। शासन ने आयोग को इस पैटर्न में मामूली संशोधन करने को कहा है। इन बदलावों के साथ ही शासन से सहमति का पत्र आयोग को मिल जाएगा। इसके बाद यूपीएससी पैटर्न लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल पीसीएस की जो भर्ती निकलेगी, उसमें नया पैटर्न शामिल होगा।
उत्तराखंड के सवाल होंगे
एक अधिकारी ने बताया कि शासन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के युवाओं के हित में पीसीएस परीक्षा में एक निश्चित प्रतिशत तक उत्तराखंड से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। ताकि प्रदेश के युवाओं के लिए पीसीएस बनना आसान रहे। कई अन्य राज्यों में भी इस तरह के प्रावधान हैं। जानकारी के मुताबिक, आयोग इस पर बात पर राजी भी हो गया है।
अभी तक यह था उत्तराखंड पीसीएस-मुख्य परीक्षा का पैटर्न
यह हो जाएगा उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न
पेपर- अंक
भारतीय भाषा- 300 (क्वालिफाइंग)
अंग्रेजी भाषा- 300 (क्वालिफाइंग)
निबंध- 250
सामान्य अध्ययन- 1- 250
सामान्य अध्ययन- 2 - 250
सामान्य अध्ययन -3 - 250
सामान्य अध्ययन- 4 - 250
वैकल्पिक विषय पेपर-1 - 250
वैकल्पिक विषय पेपर-2 - 250
कुल अंक- 1750 इंटरव्यू- 275 अंक
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।