Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Dehradun Weekend jam in city throughout the day 15 km journey completed in one and a half hours
{"_id":"6473b99beab3afb1cb077726","slug":"the-city-gasped-for-the-whole-day-the-15-km-journey-was-completed-in-one-and-a-half-hours-dehradun-news-c-38-1-sdrn1028-1108-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: दिनभर जाम से हांफता रहा शहर, 15 किमी का सफर डेढ़ घंटे में हुआ पूरा, यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: दिनभर जाम से हांफता रहा शहर, 15 किमी का सफर डेढ़ घंटे में हुआ पूरा, यात्री रहे परेशान
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Mon, 29 May 2023 02:26 PM IST
व्यवस्था बनाने के लिए यहां पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में वाहनों के आने से व्यवस्था ठप हो गई और यहां भी गाड़ियां अटकी रहीं। सुबह 8 बजे से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया था।
पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को शहर दिनभर जाम से जूझता रहा। हाईवे से लेकर बाजारों और गलियों में वाहनों की कतारें लगी रहीं। शिवपुरी से नेपाली फॉर्म तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। वहीं शिवपुरी से ऋषिकेश तक 15 किमी के सफर को पूरा करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग गया।
रविवार को सुबह 8 बजे से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया था। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों और रोडवेज बसों को भनियावाला की ओर से ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद जाम से राहत नहीं मिल सकी। कई बसों को तो दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचने में आठ से नौ घंटे लग गए।
इधर कुछ वाहन भानियावाला से नटराज चौक होते हुए बाजार में घुस गए। इससे चंद्रभागापुल से रामझूला तक भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई।कुछ वाहन नटराज चौक से आईएसबीटी होते हुए चंद्रभागा पुल पहुंचे। ऐसे में बाजार की ओर से वाहनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को आईएसबीटी से चौदहबीघा नया पुल होते हुए ढालवाला की ओर से रवाना किया। वहीं चौदहबीघा और कैलाश गेट में पुलिस जवान तैनात रहे। इससे बाहरी राज्यों के वाहन चौदहबीघा के अंदर आबादी क्षेत्र में नहीं घुस पाए, जिसके कारण यहां थोड़ी राहत रही।
श्यामपुर फाटक पर दिनभर लगता रहा जाम
श्यामपुर फाटक पर दिनभर जाम की स्थिति रही। व्यवस्था बनाने के लिए यहां पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में वाहनों के आने से व्यवस्था ठप हो गई और यहां भी गाड़ियां अटकी रहीं। वहीं बाजार से खदरी की ओर जाने वाले और खदरी से बाजार की ओर आने वाले लोगों को भी जाम से दो चार होना पड़ा।
भानियावाला चौक पर भी लगता रहा जाम
रविवार होने के कारण उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के लोग भी बड़ी संख्या से अपने वाहनों से ऋषिकेश पहुंचे। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने इनके वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर भेज दिया। इससे भानियावाला चौक पर भी वाहनों का दबाव बढ़ता चला गया और लंबा जाम लग गया।
कई वाहन गूगल मैप की मदद से खैरी के अंदर से श्यामपुर फाटक और कैनाल रोड पर पहुंच गए। फिर वहां से हाईवे के लिए निकले। दूसरे राज्यों के कुछ वाहन फ्लाईओवर होते हुए सीधे लच्छीवाला पहुंचे, लेकिन यहां से उन्हें वापस भानियावाला चौक की ओर आना पड़ा। इसके कारण भी काफी परेशानी हुई।
लेबर कॉलोनी से खदरी पहुंचे लोग
ऋषिकेश बाजार में खरीदारी करने आए लोग श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम से बचने के लिए आईडीपीएल लेबर कॉलोनी होते हुए खदरी पहुंचे। स्थानीय निवासी विनोद जुगलान ने बताया कि प्रशासन द्वारा जाम से निपटने के लिए स्थायी इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे अंदरूनी मार्गों में भी वाहनों का दबाव बढ़ता है और परेशानी होती है।
बसाें के इंतजार में खड़े रहे यात्री
दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसों के जाम में फंसने के कारण ऋषिकेश से दिल्ली, हरिद्वार, रुड़की जाने वाले लोगाें को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि बसों के स्टेशन पर पहुंचने पर रोडवेज के अधिकारियों ने तुरंत इन्हें हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। इससे यात्रियों को राहत मिली।
दिल्ली से आने वाले वाहनों को भानियावाला डायवर्ट किया गया था। कुछ वाहन गूगल मैप के सहारे दूसरे रास्तों से फिर हाईवे पर पहुंच गए थे। श्यामपुर फाटक केवल लोकल वाहन और एम्स में इलाज कराने जाने वालों के वाहनों को आने दिया गया। वाहनों के दबाव के कारण कई बार दिक्कत आई। - रविकांत सेमवाल, यातायात निरीक्षक ऋषिकेश
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।