न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 03 Sep 2018 09:16 AM IST
राजधानी के चारों महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज सोमवार से कालेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि प्रदेश के सबसे बड़े कालेज डीएवी में पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
लिंगदोह सिफारिशों के तहत और कालेजों में पढ़ाई प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार इस बार पूरे राज्य में एक ही दिन आठ सितंबर को छात्रसंघ चुनाव करवा रही है। सरकार और कॉलेजों ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। उसके बाद से छात्र नेता अपने-अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते सोमवार से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का शोर बढ़ जाएगा। कई छात्र संगठनों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि कई आज घोषित करेंगे।
फेसबुक बन रहा प्रचार का माध्यम
इस बार के छात्रसंघ चुनाव में फेसबुक प्रचार का बड़ा माध्यम बना हुआ है। तमाम छात्र संगठन और कई निर्दलीय प्रत्याशी फेसबुक पर ही अपना प्रचार कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
डीएवी में एबीवीपी का विजय रथ रोकना चुनौती
डीएवी कॉलेज में 12 साल से चल रहे एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के विजय रथ को रोकना एनएसयूआई के लिए इस बार भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। परिषद पदाधिकारी कई दिन से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि एनएसयूआई पदाधिकारी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष काजोल डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जीतने का दावा कर रही हैं।
राजधानी के चारों महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज सोमवार से कालेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि प्रदेश के सबसे बड़े कालेज डीएवी में पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
लिंगदोह सिफारिशों के तहत और कालेजों में पढ़ाई प्रभावित न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार इस बार पूरे राज्य में एक ही दिन आठ सितंबर को छात्रसंघ चुनाव करवा रही है। सरकार और कॉलेजों ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। उसके बाद से छात्र नेता अपने-अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को रिझाने के लिए कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते सोमवार से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का शोर बढ़ जाएगा। कई छात्र संगठनों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि कई आज घोषित करेंगे।
फेसबुक बन रहा प्रचार का माध्यम
इस बार के छात्रसंघ चुनाव में फेसबुक प्रचार का बड़ा माध्यम बना हुआ है। तमाम छात्र संगठन और कई निर्दलीय प्रत्याशी फेसबुक पर ही अपना प्रचार कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
डीएवी में एबीवीपी का विजय रथ रोकना चुनौती
डीएवी कॉलेज में 12 साल से चल रहे एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के विजय रथ को रोकना एनएसयूआई के लिए इस बार भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। परिषद पदाधिकारी कई दिन से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि एनएसयूआई पदाधिकारी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष काजोल डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जीतने का दावा कर रही हैं।