Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Dehradun STF will keep an eye on top 50 miscreants inside and outside the jail cyber cell will be strengthened
{"_id":"641f5640d98b089718008374","slug":"stf-keep-eye-top-miscreants-dehradun-news-c-5-drn1037-113603-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: टॉप 50 बदमाशों पर जेल के अंदर और बाहर नजर रखेगी एसटीएफ, मजबूत होंगी जिले की साइबर सेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: टॉप 50 बदमाशों पर जेल के अंदर और बाहर नजर रखेगी एसटीएफ, मजबूत होंगी जिले की साइबर सेल
न्यजू डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Sun, 26 Mar 2023 10:05 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
डीजीपी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस बल को नई-नई साइबर तकनीकों एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए आधुनिक तरीकों से लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एसटीएफ प्रदेश के टॉप 50 बदमाशों की जेल के अंदर और बाहर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। इसके लिए डीजीपी ने एसटीएफ को इन बदमाशों का पूरा ब्योरा इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी शनिवार को एसटीएफ कार्यालय पहुंचे थे।
उन्होंने यहां हाल ही में साइबर क्राइम चुनौतियों से निपटने को प्रशिक्षित किए गए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा बड़े साइबर अपराधों को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। डीजीपी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस बल को नई-नई साइबर तकनीकों एवं साइबर अपराधों से बचाव के लिए आधुनिक तरीकों से लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एसटीएफ देहरादून में 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चार चरणों में साइबर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इसमें कांस्टेबल से लेकर सीओ शामिल रहे।
मजबूत होंगी जिले की साइबर सेल
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि साइबर सेल में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को और भी ज्यादा दक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में प्रत्येक माह जनपद व राज्य स्तर पर विशिष्ट कार्य पर पुलिसकर्मी को ‘साइबर कमांडो ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल मौजूद रहे।
कर्मचारियों को दिया नगद पुरस्कार
डीजीपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और 45 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गत दिनों म्यूचुअल फंड के नाम पर लोगों से 93 लाख की धोखाधड़ी में एसटीएफ ने एक ठग को बंगलूरू से गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में देशभर में 56 मुकदमें विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। एक अन्य प्रकरण में साइबर अपराधियों ने मेकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति से 35 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में एसटीएफ ने तीन आरोपितों को बिहार पटना से गिरफ्तार किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।