लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   SSB alert on Indo-Nepal border for Searching of Amritpal Singh

Amritpal Singh: भारत-नेपाल सीमा पर अमृतपाल की तलाश तेज, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र अलर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, खटीमा/ चंपावत Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 24 Mar 2023 09:25 PM IST
सार

पंजाब पुलिस ने हथियार बंद कुछ अपराधियों के पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें अमृतपाल सिंह, हरजीत, विक्रम जीत, पपल प्रीत, हरप्रीत शामिल हैं।

SSB alert on Indo-Nepal border for Searching of Amritpal Singh
नेपाल सीमा पर तैनात जवान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल एवं उसके साथियों के उत्तराखंड की सीमा से नेपाल भागने की आशंका को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां एवं खुफिया तंत्र सतर्क हो गए हैं।



पंजाब पुलिस ने हथियार बंद कुछ अपराधियों के पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें अमृतपाल सिंह, हरजीत, विक्रम जीत, पपल प्रीत, हरप्रीत शामिल हैं। इनके संबंध में किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने काे कहा गया है।


Amritpal Singh: अमृतपाल की तलाश में जुटी उत्तराखंड STF, प्रदेशभर में बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन तेज

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल नेहरा ने बताया कि सीमा पर एसएसबी पहले से ही सतर्क है लेकिन खतरनाक अपराधियों के नेपाल भागने की आशंका पर एसएसबी को पूरी तरह से चौकस और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि पुलिस को भी सीमा पर सतर्क रहने, संदिग्ध, अनजान एवं बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। उक्त आरोपियों के जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। एसएसबी एवं पुलिस को संयुक्त चेकिंग करने एवं सीमा पर नजर रखने के लिए कहा गया है। बनबसा शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि पुलिस सीमा पर चौबीस घंटे नजर रखे हुए है।

पिकेट लगाकर चल रहा सघन चेकिंग अभियान

शुक्रवार को पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम ने सीमा पर कांबिंग की और पिकेट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसबी और पुलिस ने नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से कांबिंग की। मेलाघाट में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर यात्रियों की आईडी की भी जांच की गई। सीमांत क्षेत्र में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी चस्पा किए जा रहे हैं।

झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जनता को जागरूक किया जा रहा है कि इन अपराधियों को कोई भी किसी प्रकार की सहायता या शरण न दे। सहायता या शरण देने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाजपुर में राज्य सीमा पर भी हो रही सघन चेकिंग
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को राज्य सीमा रामपुर रोड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आने-जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर सामान की जांच की। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह के प्रकरण में राज्य सीमा पर रामपुर रोड, सुल्तानपुर पट्टी में यूपी जाने वाले मार्ग, केलाखेड़ा में सरकड़ी रोड सहित अन्य संपर्क मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। छोटे-बड़े होटलों की चेकिंग की गई है। बॉर्डर पर पुलिस टीम नजर रखे हुए है। संवाद

अमृतपाल और साथियों की जानकारी होने पर पुलिस को दें सूचना
पुलिस ने नवरात्र, रमजान और जी-20 सम्मेलन को लेकर अमन कमेटी की बैठक की। शुक्रवार को थाना परिसर में हुई बैठक में एसओ राजेश पांडेय ने खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के उत्तराखंड में घुसपैठ की संभावना के मद्देनजर किसी भी जानकारी को पुलिस से साझा करने की अपील की। उन्होंने अमृतपाल सिंह और उनके चार साथियों के पोस्टर भी साझा किए। इस दौरान रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सलविंदर सिंह कलसी, शराफत अली मंसूरी, मौ आलम, पंकज सेतिया, मनमोहन वर्मा आदि थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed