लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Sri Dev Suman University: Pre-PhD will start from this session

Sri Dev Suman University: इसी सत्र से 16 विषयों के लिए शुरू होगी प्री-पीएचडी, मई में होगी प्रवेश परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमर उजाला, चंबा (टिहरी) Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 29 Mar 2023 02:30 AM IST
सार

पहली बार श्रीदेव सुमन विवि प्री पीएचडी कराने जा रहा है। प्री पीएचडी कराने के लिए 16 विषयों में सौ सीटें निर्धारित कर ली गई हैं।

Sri Dev Suman University: Pre-PhD will start from this session
पीएचडी की तैयारी - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

श्रीदेव सुमन विवि के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। विवि प्रशासन इसी शिक्षा सत्र 2023 से पहली बार प्री-पीएचडी शुरू करने जा रहा है। 16 विषयों में प्री पीएचडी के लिए सौ सीटें निर्धारित की गई है। पहले चरण में इस सत्र में सिर्फ विवि के ऋषिकेश कैंपस में ही प्री-पीएचडी शुरू होगी। अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्रों की बिक्री शुरू होगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।



G-20 Summit Uttarakhand: उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें


पहली बार श्रीदेव सुमन विवि प्री पीएचडी कराने जा रहा है। प्री पीएचडी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी की थी, ऋषिकेश कैंपस भी पिछले वर्ष पूरी तरह से विवि के अधीन नहीं हो पाया था।

लेकिन प्री पीएचडी के लिए सीटों और विषयों की संख्या रिपोर्ट मिलने में हुए विलंब के चलते सीटों की संख्या का सही निर्धारण भी नहीं हो पाया था। काफी मशक्कत के बाद विवि ने इस सत्र से ऋषिकेश कैंपस में प्री पीएचडी कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

विवि के कुलपति प्रो.एमएस रावत ने बताया कि प्री पीएचडी कराने के लिए 16 विषयों में सौ सीटें निर्धारित कर ली गई हैं। शोध समीति के अध्यक्ष प्रो.डीसी गोस्वामी ने प्री पीएचडी कराने के लिए अपनी रिपोर्ट इसी माह विवि को सौंप दी है।

एंट्रेस के लिए पाठ्यक्रम तैयार

कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। प्रवेश परीक्षा में 100-100 अंकों के दो प्रश्न पत्र होगे। पहला प्रश्न सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्नपत्र यूजीसी नियम के अनुसार विषय से संबधित होगा। कहा कि शोध कार्यों का लाभ स्थानीय सुमदाय को मिले इसलिए विवि सभी विषयों में स्थानीय मुद्दों पर ही शोध कराने पर विशेष फोकस करेगा। अप्रैल द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इन विषयों में होगी प्री पीएचडी

हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, कामॅर्स, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भू-गर्भविज्ञान, गणित, भूगोल,समाजशास्त्र
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed