{"_id":"6422f13c443a18667c0b91f9","slug":"sri-dev-suman-university-pre-phd-will-start-from-this-session-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sri Dev Suman University: इसी सत्र से 16 विषयों के लिए शुरू होगी प्री-पीएचडी, मई में होगी प्रवेश परीक्षा","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
Sri Dev Suman University: इसी सत्र से 16 विषयों के लिए शुरू होगी प्री-पीएचडी, मई में होगी प्रवेश परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमर उजाला, चंबा (टिहरी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 29 Mar 2023 02:30 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पहली बार श्रीदेव सुमन विवि प्री पीएचडी कराने जा रहा है। प्री पीएचडी कराने के लिए 16 विषयों में सौ सीटें निर्धारित कर ली गई हैं।
श्रीदेव सुमन विवि के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। विवि प्रशासन इसी शिक्षा सत्र 2023 से पहली बार प्री-पीएचडी शुरू करने जा रहा है। 16 विषयों में प्री पीएचडी के लिए सौ सीटें निर्धारित की गई है। पहले चरण में इस सत्र में सिर्फ विवि के ऋषिकेश कैंपस में ही प्री-पीएचडी शुरू होगी। अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्रों की बिक्री शुरू होगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पहली बार श्रीदेव सुमन विवि प्री पीएचडी कराने जा रहा है। प्री पीएचडी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी की थी, ऋषिकेश कैंपस भी पिछले वर्ष पूरी तरह से विवि के अधीन नहीं हो पाया था।
लेकिन प्री पीएचडी के लिए सीटों और विषयों की संख्या रिपोर्ट मिलने में हुए विलंब के चलते सीटों की संख्या का सही निर्धारण भी नहीं हो पाया था। काफी मशक्कत के बाद विवि ने इस सत्र से ऋषिकेश कैंपस में प्री पीएचडी कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
विवि के कुलपति प्रो.एमएस रावत ने बताया कि प्री पीएचडी कराने के लिए 16 विषयों में सौ सीटें निर्धारित कर ली गई हैं। शोध समीति के अध्यक्ष प्रो.डीसी गोस्वामी ने प्री पीएचडी कराने के लिए अपनी रिपोर्ट इसी माह विवि को सौंप दी है।
एंट्रेस के लिए पाठ्यक्रम तैयार
कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। प्रवेश परीक्षा में 100-100 अंकों के दो प्रश्न पत्र होगे। पहला प्रश्न सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्नपत्र यूजीसी नियम के अनुसार विषय से संबधित होगा। कहा कि शोध कार्यों का लाभ स्थानीय सुमदाय को मिले इसलिए विवि सभी विषयों में स्थानीय मुद्दों पर ही शोध कराने पर विशेष फोकस करेगा। अप्रैल द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन विषयों में होगी प्री पीएचडी
हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, कामॅर्स, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भू-गर्भविज्ञान, गणित, भूगोल,समाजशास्त्र
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।