न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुड़की
Updated Mon, 19 Oct 2020 07:29 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रुड़की में रोडवेज बस अड्डे के सामने हाईवे पर सवारियां उतार रही प्राइवेट बस में बैठी महिला को खिड़की से बाहर सिर निकालना भारी पड़ गया। इस दौरान महिला का सिर पीछे से आ रही एक बस की चपेट में आ गया।
गर्दन टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक शव नीचे उतारकर फरार हो गया। घटना शनिवार की है, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को मृतका के भाई ने चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, हेमा (29) पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव डिमाना, जिला बागपत (यूपी) शनिवार को अपने भाई अर्जुन के साथ प्राइवेट बस से हरिद्वार जा रही थीं। रुड़की में रोडवेज बस अड्डे के पास हाईवे पर ही बस रोककर ड्राइवर सवारियां उतारने लगा। बताया जा रहा है कि बस रुकने पर हेमा खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रही थीं। इस बीच पीछे से आ रही एक बस की चपेट में उनका सिर आ गया और गर्दन टूट गई।
हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इससे सवारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन में ड्राइवर और कंडक्टर ने शव को नीचे उतारा और बस लेकर फरार हो गए। मृतका के भाई ने परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मौखिक जानकारी दी और शव घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को मृतक के परिजन सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मृतका के परिजनों ने बताया कि हेमा अपने भाई के साथ मायके घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल जा रही थी। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पांच साल पहले हो चुकी है पति की मौत
मृतका के भाई अर्जुन ने बताया कि उनके जीजा की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है। मृतका के दो बच्चे हैं। बहन की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा चुका है। उन्होंने बताया कि बहन की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां को याद कर रो रहे हैं। मृतका के भाई ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सार
- पीछे से आ रही बस के ओवरटेक करते वक्त चपेट में आई बागपत की महिला
- शनिवार की घटना, अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को परिजनों ने दी तहरीर
विस्तार
रुड़की में रोडवेज बस अड्डे के सामने हाईवे पर सवारियां उतार रही प्राइवेट बस में बैठी महिला को खिड़की से बाहर सिर निकालना भारी पड़ गया। इस दौरान महिला का सिर पीछे से आ रही एक बस की चपेट में आ गया।
गर्दन टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक शव नीचे उतारकर फरार हो गया। घटना शनिवार की है, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद सोमवार को मृतका के भाई ने चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, हेमा (29) पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव डिमाना, जिला बागपत (यूपी) शनिवार को अपने भाई अर्जुन के साथ प्राइवेट बस से हरिद्वार जा रही थीं। रुड़की में रोडवेज बस अड्डे के पास हाईवे पर ही बस रोककर ड्राइवर सवारियां उतारने लगा। बताया जा रहा है कि बस रुकने पर हेमा खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रही थीं। इस बीच पीछे से आ रही एक बस की चपेट में उनका सिर आ गया और गर्दन टूट गई।
हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इससे सवारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन में ड्राइवर और कंडक्टर ने शव को नीचे उतारा और बस लेकर फरार हो गए। मृतका के भाई ने परिजनों को सूचना दी।
ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मौखिक जानकारी दी और शव घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को मृतक के परिजन सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मृतका के परिजनों ने बताया कि हेमा अपने भाई के साथ मायके घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल जा रही थी। ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पांच साल पहले हो चुकी है पति की मौत
मृतका के भाई अर्जुन ने बताया कि उनके जीजा की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी है। मृतका के दो बच्चे हैं। बहन की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा चुका है। उन्होंने बताया कि बहन की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी मां को याद कर रो रहे हैं। मृतका के भाई ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।