-परिवहन विभाग बोला-सख्ती से करना होगा नियम का पालन
-परिवहन निगम बोला-डिवाइस को लेकर नहीं मिला है आदेश
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस की अनिवार्यता रोडवेज की बसों पर आकर कमजोर पड़ रही है। यात्रा पर जाने वाली देहरादून संभाग की 100 रोडवेज बसों में यह ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगी है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बिना ट्रैकिंग डिवाइस के ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। जबकि, परिवहन निगम का कहना है कि डिवाइस लगाने को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है।
संभागीय परिवहन कार्यालय स्पष्ट कर चुका है कि व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर कोई छूट नहीं मिलेगी। जबकि, रोडवेज बसों पर यह नियम कमजोड़ पड़ रहा है। परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने कहा कि 100 बसें चारधाम यात्रा पर जाएंगी लेकिन उनमें यह डिवाइस नहीं है। इसके अलावा सभी नई बसों में यह डिवाइस लगी हुई है। पुरानी बसों में डिवाइस लगवाने को लेकर कोई निर्णय भी नहीं लिया गया है। उधर, आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि सभी व्यावसायिक वाहनों को फिटनेस चेक करने के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। रोडवेज बसों पर भी यह सभी नियम लागू किए जाएंगे।
------------------
रोडवेज बसों को न मिले छूट
टैक्सी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि सभी व्यावसायिक वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस को अनिवार्य किया गया है। सभी के लिए यह नियम समान होना चाहिए। इसमें रोडवेज बसों को कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए।