लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Pushpanjali projects should be handed over to other developers like Amrapali Uttarakhand news in hindi

Pushpanjali Builders: पांच साल से लड़ाई लड़ रहे फ्लैट खरीदार, जीवनभर की पूंजी लगी दाव पर, पढ़ें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 29 Mar 2023 03:01 PM IST
सार

कविता भाटिया बताती हैं कि पुष्पांजलि की आर्किड पार्क और अन्य परियोजना में मेहनत की पूंजी लगाने के बाद भी फ्लैट नहीं मिलने के बाद साल 2018 से वह बायर्स की लड़ाई लड़ रही हैं। करीब 90 लोगों की जीवनभर की पूंजी फ्लैटों में लगी हुई है।

Pushpanjali projects should be handed over to other developers like Amrapali Uttarakhand news in hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पुष्पांजलि इंफ्राटेक प्रा. लि. की धोखाधड़ी के शिकार 90 बायर्स का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच सालों से लड़ाई लड़ रहे आर्किड पार्क और एमिनेंट हाइट्स के फ्लैट खरीदारों का कहना है कि सेक्शन-8 का प्रयोग कर जैसे आम्रपाली प्रोजेक्ट को एनबीसीसी के हवाले कर फ्लैटों का निर्माण पूरा कराया गया, वैसे ही पुष्पांजलि इंफ्राटेक के फ्लैैटों को किसी अन्य डेवलपर से पूरा कराया जाए।

वहीं, रेरा ने इसमें असमर्थता जताते हुए कहा कि पुष्पांजलि इंफ्राटेक की संबंधित प्रापर्टी पर पीएनबी के लोन का भी 21 करोड़ का बकाया था, इस कारण इस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया है। इसमें अभी सेक्शन-8 का प्रयोग नहीं किया जा सकता। हालांकि, रेरा ने ईडी को समन भेजकर बायर्स के हितों का संरक्षण करने के लिए कहा है।



अब पांच अप्रैल को अगली तारीख है। इसमें ईडी की ओर से अपना पक्ष रखकर बताया जाएगा कि वह बायर्स के हित में क्या कर रहा है। दरअसल, पुष्पांजलि रियलमस इंफ्राटेक प्रा. लि. के निदेशक दीपक मित्तल की निर्माणाधीन परियोजना आर्किड पार्क (राजपुर रोड) को ईडी ने अटैच करने के साथ ही कंपनी के अन्य निदेशक राजपाल वालिया और उनकी पत्नी के आवास, फ्लैट को भी अटैच किया है। राजपाल का आवास आर्किड पार्क के पास ही है, जबकि फ्लैट परियोजना में स्थित है।

खरीदारों का दर्द

कविता भाटिया बताती हैं कि पुष्पांजलि की आर्किड पार्क और अन्य परियोजना में मेहनत की पूंजी लगाने के बाद भी फ्लैट नहीं मिलने के बाद साल 2018 से वह बायर्स की लड़ाई लड़ रही हैं। करीब 90 लोगों की जीवनभर की पूंजी फ्लैटों में लगी हुई है। पुष्पांजलि का निदेशक दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल 2020 से फरार है। एक अन्य निदेशक राजपाल वालिया खुलेआम घूम रहा है। पुलिस में नौ मुकदमे दर्ज हैं और रेरा में 61 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। वर्ष 2018 से बिल्डर ने निर्माण बंद करा रखा है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अब हमारी मांग है कि सेक्शन 8 का प्रयोग किया जाए। प्रोजेक्ट को किसी अन्य डेवलपर को सौंपा जाए।

यह है रेरा का तर्क

रेरा के सदस्य मठपाल सिंह के अनुसार आर्किड पार्क परियोजना ने बायर्स से 45 करोड़ रुपये लिए। जबकि, पीएनबी से 21 करोड़ का लोन लिया, जो बकाया था। बैंक इस संपत्ति की नीलामी करने जा रहा था। इसे रेरा ने रुकवाया, लेकिन बाद में इसे ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच करने के लिए अटैच कर लिया। अब ईडी मामले की जांच कर रही है। इस कारण इस पर सेक्शन 8 का प्रयोग नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें...Joshimath Is sinking:  होटलों से भी बेदखली की नौबत, 31 मार्च तक खाली करने का फरमान, कहां जाएंगे शरणार्थी

क्या हुआ था आम्रपाली प्रकरण में

आम्रपाली बिल्डर्स ने भी फ्लैटों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया था। 40 हजार से ज्यादा फ्लैट बायर्स को रकम देने के बावजूद नहीं मिले। कई साल तक बायर्स फ्लैट के लिए चक्कर लगाते रहे। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाकर आम्रपाली के डायरेक्टर की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया। वहीं, कोर्ट ने एनबीसीसी को आम्रपाली के अधूरे फ्लैट के निर्माण करने को कहा। कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप की कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने के भी निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed