लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Chardham Yatra 2023:Promotion of public transport 200 new buses will join fleet

Chardham Yatra 2023: पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा, बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Tue, 21 Mar 2023 08:06 PM IST
सार

चारधाम यात्रा कराने वाली यातायात कंपनी, टीजीएमओयू, जीएमओयू, रूपकुंड एवं सीमांत सहकारी संघ कर्णप्रयाग, गढ़वाल मंडल कांट्रैक्ट कैरिज एसोसिएशन ऋषिकेश, दून वैली कांट्रैक्ट कैरिज एसेासिएशन देहरादून, गढ़वाल मंडल यूजर्स बीरोखाल रामनगर, गढ़वाल मंडल बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति पौड़ी से जुड़े बस ऑपरेटर्स नई बसें लेकर आ रहे हैं।

Chardham Yatra 2023:Promotion of public transport 200 new buses will join fleet
बस - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

कोरोना काल में टूट चुके पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस बार चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग फिर से खड़ा करने की तैयारी में है। प्राइवेट वाहनों की अपेक्षा सार्वजनिक बसों, टैंपो, ट्रैवलर आदि से अधिक यात्रियों को चारधाम यात्रा कराने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है। इसी का असर है कि रोटेशन व्यवस्था समिति में शामिल बस ऑपरेटर्स करीब 200 नई बसें लेकर आ रहे हैं। वहीं, 200 से अधिक पुरानी बसों को यात्रियों के लिए मॉडिफाई कर सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। परिवहन निगम भी अपनी बसों में सुधार ला रहा है।



एआरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि कोरोना काल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा। बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा कराने वाली बसें बेच दी गईं। सैकड़ों बसों के संचालक टैक्स जमा नहीं कर पाए। आर्थिक तंगी के चलते कई बसों की फिटनेस को दुरुस्त नहीं रखा जा सका। नतीजतन सैकड़ों बसों को या तो कटवाना पड़ा या उन्हें बेच दिया गया।


अब चारधाम यात्रा के लिए इन प्राइवेट बसों का बेड़ा छोटा पड़ रहा है। इसे देखते हुए चारधाम यात्रा कराने वाली यातायात कंपनी, टीजीएमओयू, जीएमओयू, रूपकुंड एवं सीमांत सहकारी संघ कर्णप्रयाग, गढ़वाल मंडल कांट्रैक्ट कैरिज एसोसिएशन ऋषिकेश, दून वैली कांट्रैक्ट कैरिज एसेासिएशन देहरादून, गढ़वाल मंडल यूजर्स बीरोखाल रामनगर, गढ़वाल मंडल बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति पौड़ी से जुड़े बस ऑपरेटर्स नई बसें लेकर आ रहे हैं। इसमें परिवहन विभाग भी पूरा सहयोग कर रहा है।

बेड़े में यह बसें होंगी शामिल
एआरटीओ मोहित कोठारी के अनुसार थ्री बाई टू और टू बाई टू बसें ही प्रमुखता से चारधाम यात्रा में चलेंगी। इनमें से थ्री बाई टू में 42 सीटें, जबकि टू बाई टू में 28 सीटें होती हैं। टू बाई टू में भी सामान्य और पुशबैक दो तरह की बसों को शामिल किया जा रहा है। इन दिनों पुशबैक बसों की मांग बढ़ी है। यह बसें अधिक सुविधा जनक होती हैं। इनमें सीटें काफी आरामदायक होती हैं।

किराया अभी तय नहीं
चारधाम यात्रा के लिए बस के किराये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। इसके पक्ष में सात कंपनियां हैं, जबकि यातायात और दून वैली कंपनी को रोटेशन व्यवस्था में शामिल करने के लिए यूनियनों से वार्ता की जा रही है। हालांकि, अभी किराया तय नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed