पुलिस ने 200 रुपए के नकली नोटों के साथ एक युवक को पकड़ा। वहीं जब पुलिस ने बैग खोला तो उसके अंदर इतने पुराने और नए नोट निकले की पुलिस सकते में आ गई। 15000 रुपये नकली नोट के साथ कलियर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह इससे पहले 4700 रुपये के नकली नोट मुजफ्फरनगर में चला चुका है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
बृहस्पतिवार देर रात कलियर पुलिस संदिग्धों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी।
इसी दौरान पुलिस को पीपल चौक पर खड़े एक युवक पर कुछ संदेह हुआ तो वह उसकी तरफ बढ़ने लगे। पुलिस को आता देखकर युवक भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया और सीधे थाने लेकर पहुंचे।