लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Paper leak case Lakhs of rupees were grabbed from the students by luring Roorkee Uttarakhand news in hindi

Paper Leak Case: दबी जुबान में अपने साथ हुए वाकये बयां कर रहे युवा, हैरान करने वाली है चार साल पुरानी ये कहानी

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 06 Feb 2023 04:31 PM IST
सार

एक छात्र ने बताया कि करीब चार साल लंढौरा क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे पर 50-60 छात्रों को रात के समय बुलाया गया था। उन्हें एक प्रतियोगी परीक्षा का पेेपर दिए जाने की बात कही गई थी। थोड़ी ही देर बाद एक हूटर बजाती हुई गाड़ी बाहर पहुंची और फिर जो हुआ उसे छात्र आज तक नहीं भूला पाए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : डेमो

विस्तार

जांच शुरू होने के बाद नौकरी का लालच देकर लाखों ठगने वाले गैंग की कई कारस्तानियां अब उजागर होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार एक मामला करीब चार साल पुराना है। इसमें एक युवक ने 50-60 छात्रों को रात के समय लंढौरा के एक ईंट-भट्ठे पर बुलाया।



लाखों रुपये लेने के बाद एक हूटर बजाती हुई गाड़ी भेजी गई। पुलिस का भय दिखाकर सभी छात्रों को खेतों के रास्ते भगाया गया। कई चोटिल भी हो गए और गैंग ने पुलिस की झूठी कहानी बनाकर छात्रों के लाखों रुपये हड़प लिए नौकरी का लालच देने वाला संगठित गैंग तरह-तरह की तरकीबें अपनाकर छात्रों से रुपये ऐंठता रहा है।


यह खेल कई सालों से चल रहा है। ठगे जाने वाले छात्र अब अपने साथ हुए वाकयों का दबी जुबान में जिक्र कर रहे हैं। जिस तरह से एसआईटी ने जांच शुरु कर गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उससे उम्मीद है कि अब इस गैंग के शिकार हुए छात्र सामने आएंगे।

 

पुलिस के पहुंचने का डर दिखाया
एक छात्र ने बताया कि करीब चार साल लंढौरा क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे पर 50-60 छात्रों को रात के समय बुलाया गया था। उन्हें एक प्रतियोगी परीक्षा का पेेपर दिए जाने की बात कही गई थी। अलग-अलग छात्रों से दो से तीन लाख रुपये ले लिए गए। इसके थोड़ी ही देर बाद एक हूटर बजाती हुई गाड़ी बाहर पहुंची। इस पर गैंग के एक युवक ने पुलिस के पहुंचने का डर दिखाया। सभी छात्र गन्ने के खेत में भागने लगे। कई छात्र भागते हुए जख्मी भी हो गए।

ये भी पढ़ें...Dehradun: एनी डेस्क एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो गया खाली, गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी

इनमें लक्सर, नारसन, भगवानपुर क्षेत्रों के छात्र थे। इसके बाद अगले दिन गैंग के लोगों ने कहानी बताई कि पुलिस आई थी और उनसे सारा पैसा ले लिया गया। उन्होंने पुलिस का डर दिखाकर किसी के पैसे नहीं लौटाए और न ही किसी को कोई प्रश्नपत्र दिया। सूत्रों के अनुसार पटवारी और एई-जेई की परीक्षा मामले में भी इस गिरोह के कई सदस्य छात्रों को जाल में फंसा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;