न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Wed, 20 Nov 2019 09:08 AM IST
मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के लिए दो दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने नीट सहित तीन परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। जल्द ही इनके नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए जाएंगे।
एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा के लिए दो दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी होंगे। इसके बाद तीन मई को देशभर में नीट 2020 का आयोजन होगा। चार जून को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
आयुष पीजी दाखिलों के लिए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट(एआईएपीजीईटी) 2020 के आवेदन एक जनवरी से 31 जनवरी तक कर सकेंगे। इसके बाद एक अप्रैल को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
29 अप्रैल को देशभर में एआईएपीजीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसका परिणाम दस मई 2020 को जारी किया जाएगा। होटल मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट(एनसीएचएम) जेईई एडमिशन टेस्ट के आवेदन एक जनवरी से 29 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं।
इसके बाद एक अप्रैल को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा देशभर में 25 अप्रैल को होगी, जिसका परिणाम 10 मई को जारी किया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जल्द ही एनटीए की ओर से जारी किए जाएंगे।
खास बातें
- आयुष पीजी और होटल मैनेजमेंट परीक्षा के लिए एक जनवरी से आवेदन
मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के लिए दो दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने नीट सहित तीन परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। जल्द ही इनके नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए जाएंगे।
एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा के लिए दो दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी होंगे। इसके बाद तीन मई को देशभर में नीट 2020 का आयोजन होगा। चार जून को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
आयुष पीजी दाखिलों के लिए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट(एआईएपीजीईटी) 2020 के आवेदन एक जनवरी से 31 जनवरी तक कर सकेंगे। इसके बाद एक अप्रैल को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
29 अप्रैल को देशभर में एआईएपीजीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसका परिणाम दस मई 2020 को जारी किया जाएगा। होटल मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट(एनसीएचएम) जेईई एडमिशन टेस्ट के आवेदन एक जनवरी से 29 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं।
इसके बाद एक अप्रैल को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा देशभर में 25 अप्रैल को होगी, जिसका परिणाम 10 मई को जारी किया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जल्द ही एनटीए की ओर से जारी किए जाएंगे।