पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी डिग्री पर रायपुर में लोगों का इलाज कर रहा था। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ कर रही थी। पुलिस इस मामले में सोमवार को खुलासा कर सकती है। अब तक सात फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों का पर्दाफाश एसटीएफ ने किया था। शुरुआती जांच में ही प्रदेश में 36 डॉक्टरों के नाम सामने आए थे। मुकदमा नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया था। ऐसे में मुकदमे की विवेचना नेहरू कॉलोनी पुलिस कर रही थी। लेकिन, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस मामले में एसपी क्राइम सर्वेश पंवार की अध्यक्षता में टीम बनाई। टीम ने जांच करते हुए चार आरोपी डॉक्टरों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था। डिग्री मुहैया कराने वाले गिरोह के सरगना इमलाख व इमरान की संपत्ति की जांच करवाई। इसके साथ ही फरार चल रहे इमलाख पर इनाम घोषित करने और उसके लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।