विस्तार
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आठ दरोगाओं को इधर से उधर किया है। सभी को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...Patwari Exam: परीक्षा केंद्रों के पास एलआईयू रहेगी तैनात, 12 फरवरी के लिए आयोग ने बनाया ऐसा एक्शन प्लान
पुलिस लाइन में मौजूद दरोगा अशोक राठौर को एसआईएस शाखा, मिथुन कुमार को कोतवाली विकासनगर, सनोज कुमार को थाना सहसपुर, दीनदयाल को कोतवाली पटेलनगर, विनियता चौहान को थाना कैंट, सतवीर सिंह को थाना वसंत विहार, दीपक भंडारी को पुलिस कार्यालय से वाचक एसपी सिटी रश्मि रानी को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया है।