मुंबई में आयोजित कौथिग-2023 के सातवें दिन उत्तराखंडी कलाकारों की धूम रही। प्रवासी उत्तराखंडी युवा गायक कैलाश कुमार और विकेश बाबा के गानों पर जमकर थिरके। अमर उजाला कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमानी शिवपुरी, मिसेज इंडिया नीलम नेगी, अभिनेता मनमोहन तिवारी, विधायक मंदा ताई मात्रे और कई प्रसिद्ध उद्योगपति मौजूद रहे। दस दिवसीय कौथिग में उत्तराखंड सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के कई स्टाल लगाए गए हैं। इनमें मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही अब तक उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं।
सातवें दिन कैलाश कुमार, विकेश बाबा, पूरन राठौर, दीपिका राज, बीना बोरा, जौनसार बाबर के प्रसिद्ध नृत्य ग्रुप जौनसार बाबर पौराणिक कला मंच द्वारा प्रसिद्ध नाटी प्रस्तुत की गई। जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए पिछले 14 सालों से मुंबई कौथिग का आयोजन किया जा रहा है।
कौथिग के मुख्य आयोजक केसर सिंह बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, तरुण चौहान, लक्ष्मण सिंह, बलवंत पंवार, प्रमोद सिंह, रंजीत बिष्ट, राजेंद्र रूपलाल, महेंद्र महरा, दिलीप बिष्ट आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।