कुंभ वर्ष में आज मकर संक्रांति का पहला पर्व स्नान है। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए सुबह करीब तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे गंगा स्नान किया। कुमाऊं और गढ़वाल से ढोल दमाऊं के साथ देव डोलियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हरकी पैड़ी पर अपने देवी-देवताओं को स्नान कराया। वहीं, श्रद्धालुओं ने तिल, उड़द की दाल की खिचड़ी दान की और मांगलिक कार्य संपन्न कराए। वहीं, देवप्रयाग में भी अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर श्रद्धालुओं ने देव डोलियों को स्नान कराया।
गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर भारत से पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। प्रशासन इसे कुंभ के ट्रायल के रूप में ले रहा है। लिहाजा भीड़ के मद्देनजर मेला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी हैं।
हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर मेला और जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी। शिवमूर्ति चौराहे से भीमगोड़ा तक बाहरी वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। स्थानीय लोग और व्यापारी निजी व आवश्यक कार्यों के लिए दोपहिया वाहनों से आवाजाही कर सकेंगे।
मकर संक्रांति को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। हर साल उत्तर भारत से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भीड़ कुछ कम जुटने की संभावना जताई जा रही है। फिर भी पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं।
हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों को चमका दिया गया है। महिला श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के प्लेटफार्म पर रेडिमेड चेजिंग रूम लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को गंगा आरती दर्शन के लिए चार डिस्प्ले भी लगाए गए हैं। घाटों पर एटीएस, डॉग स्क्वायड, एसटीएफ और पैरमिलिट्री के जवानों की कड़ी सुरक्षा निगरानी रहेगी।
मकर संक्रांति को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने जो उम्मीद लगाई थी वह धरी की धरी रह गई। बाहरी प्रदेशों से उम्मीद के अनुरूप श्रद्धालु नहीं पहुंचे। ऐसे में निगम को न तो अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी और न ही किसी रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए। हरिद्वार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तरह रही।
कोरोना काल के दौरान होने वाले पहले स्नान को लेकर यात्रियों की जिस भीड़ की उम्मीद परिवहन निगम ने की थी। वह पूरी नहीं हो पाई। बसों से यात्रा करने वालों की संख्या सामान्य दिनों की तरह रही।
हरिद्वार डिपो के अधिकारियों ने स्नान पर्व को लेकर स्थानीय मार्गों पर फेरों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लिए भी अतिरिक्त बसों को भेजने के लिए तैयार रखा था। यात्रियों की भीड़ न होने के कारण बसें खड़ी रह गई। वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ नगण्य ही रही।
आरपीएफ रही सतर्क
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के आरक्षित टिकट देखने के बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया। जबकि उनके साथ आने वाले लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों की तरह ही नजर आई। स्नान पर्व को लेकर हमने अपनी तैयारी की थी। यात्रियों की संख्या को लेकर जो उम्मीद लगाई थी उस हिसाब से लोग नहीं पहुंचे। आय पर भी कोई खास असर नहीं दिखा। - प्रतीक जैन, सहायक महाप्रबंधक, हरिद्वार डिपो
ट्रेनों में कोई खास भीड़ नहीं रही। स्नान पर्व पर भी आम दिनों की तरह ही भीड़ रही। - एमके सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार
मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। यात्रा मार्ग पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही रुड़की जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, नगरपालिका परिषद ने बुधवार को हाईवे और लंढौरा रोड पर साफ-सफाई कराई।
आज गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर नगरपालिका परिषद मंगलौर ने बुधवार को दिनभर हाईवे और यात्रा मार्गों की सफाई कराई। सफाई निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने वाला है।
ऐसे में नगरपालिका परिषद ने यात्रा मार्गों को साफ करा दिया है। वहीं, पुलिस ने भी यात्रा मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। मंगलौर से रुड़की की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है।
एएसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के स्नान के लिए पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। यातायात का पूरा प्लान तैयार किया गया है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि पुलिस पिकेट मंगलौर बस अड्डा, लंढौरा रोड, गंगनहर पुल और झबरेड़ा तिराहे पर रहेगी।
लक्सर व खानपुर में मकर संक्रांति पर्व श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर और दान कर मनाया। गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान, दान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बृहस्पतिवार को लक्सर क्षेत्र में पश्चिम मुहानी पचलेश्वर के पौराणिक घाट और बालावाली गंगा नदी, जसपुर रणजीतपुर बाण गंगा नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर किसी ने गाय को चारा खिलाया तो किसी ने खिचड़ी का प्रसाद बांटा।
गंगा स्नान के बाद मंदिरों में मत्था टेका
मकर संक्रांति स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी के मंदिरों में जाकर भी मत्था टेका। इससे प्रसिद्ध मंदिर मनसा देवी, चंडी देवी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ लगी रही। दिनभर स्नान करने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन गंगा स्नान के बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालु धर्मनगरी स्थित मंदिरों के दर्शन करने से नहीं चूके। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद मां मनस देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्ष प्रजाति मंदिर, भीमगोड़ा, श्री दक्षिण काली मंदिर आदि में जाकर प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना की।
बैराज का गेट बंद कर बढ़ाया हरकी पैड़ी का जलस्तर
वीआईपी घाट पर भी स्नान करने वाले माननीयों की भीड़ रही। सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक कई मंत्री, विधायक और अधिकारी वीआईपी घाट पहुंचे। जबकि, हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों का जलस्तर बढ़ाने के लिए बुधवार मध्य रात्रि तीन बजे भीमगोड़ा बैराज का गेट बंद किया गया।
वीआईपी घाट के चेक पोस्ट प्रभारी यशवंत ने बताया कि सुबह छह बजे से वीआईपी घाट के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। एसडीओ अनिल कुमार निमेश ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा, भजन गायिका अनुराधा पौडवाल, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी समेत कई वीआईपी ने मकर संक्रांति पर वीआईपी घाट पर डुबकी लगाई। वीआईपी में विधायक, जज, रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर हरिद्वार में प्रवेश के मुख्य पड़ाव नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। कोरोना टेस्ट और वाहनों के पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगना पड़ा। संसाधनों की कमी के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। कुंभ के दौरान भी भारी संख्या में श्रद्धालु इसी बॉर्डर से होकर हरिद्वार में प्रवेश करेंगे। ऐसे में प्रशासन को यहां व्यवस्थाएं और पुख्ता करने की जरूरत है।
इन दिनों कुंभ में व्यवस्थाओं के लिए बैठकों का दौर जारी है। कुंभ से पहले पुलिस-प्रशासन के लिए बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति का स्नान पर्व लिटमस टेस्ट की तरह था। इसके लिए व्यवस्थाओं में सुधार के दावे किए जा रहे थे, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो सारे इंतजाम धरे रह गए। पंजीकरण खिड़की पर कर्मचारियों की हीलाहवाली के चलते श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
यात्रियों को करीब एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। वहीं, कोरोना टेस्ट के लिए बनाए गए बूथों पर भी श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। यहां हजारों यात्रियों के मुकाबले बूथों की संख्या मात्र दो थी, जिसके चलते यात्रियों को घंटों तक टेस्ट और जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ा। हरियाणा निवासी अमित, मेरठ निवासी परविंदर और पानीपत निवासी सुनील व मुकेश आदि श्रद्धालुओं ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
पुलिस-प्रशासन अपनी ओर से पूरा इंतजाम कर रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मकर संक्रांति पर बॉर्डर पर भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी असुविधा जरूर हुई है, लेकिन कुंभ के लिए इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं। -एसके सिंह, एसपी देहात
2320 के एंटीजन टेस्ट, एक कोरोना पॉजिटिव
नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट के लिए दो बूथ बनाए गए थे। दोनों बूथों पर 2120 श्रद्धालुओं के एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें से हरियाणा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहां के सीएमओ को जानकारी देकर श्रद्धालु की कार बॉर्डर से लौटा दी गई। नारसन सीएचसी के चिकित्साधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट कर वापस भेज दिया गया।
उधर, खानपुर में खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बॉर्डर पर लगभग 200 लोगों की एंटीजन जांच हुई और एक हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष जताया।
सार
लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की उम्मीद, कुंभ के ट्रायल के रूप में होगा स्नान, मेला और जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी
विस्तार
कुंभ वर्ष में आज मकर संक्रांति का पहला पर्व स्नान है। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए सुबह करीब तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे गंगा स्नान किया। कुमाऊं और गढ़वाल से ढोल दमाऊं के साथ देव डोलियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हरकी पैड़ी पर अपने देवी-देवताओं को स्नान कराया। वहीं, श्रद्धालुओं ने तिल, उड़द की दाल की खिचड़ी दान की और मांगलिक कार्य संपन्न कराए। वहीं, देवप्रयाग में भी अलकनंदा और भागीरथी के संगम पर श्रद्धालुओं ने देव डोलियों को स्नान कराया।
विज्ञापन
गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर भारत से पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। प्रशासन इसे कुंभ के ट्रायल के रूप में ले रहा है। लिहाजा भीड़ के मद्देनजर मेला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी हैं।
हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर मेला और जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी। शिवमूर्ति चौराहे से भीमगोड़ा तक बाहरी वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। स्थानीय लोग और व्यापारी निजी व आवश्यक कार्यों के लिए दोपहिया वाहनों से आवाजाही कर सकेंगे।
मकर संक्रांति को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। हर साल उत्तर भारत से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भीड़ कुछ कम जुटने की संभावना जताई जा रही है। फिर भी पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं।
हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों को चमका दिया गया है। महिला श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के प्लेटफार्म पर रेडिमेड चेजिंग रूम लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को गंगा आरती दर्शन के लिए चार डिस्प्ले भी लगाए गए हैं। घाटों पर एटीएस, डॉग स्क्वायड, एसटीएफ और पैरमिलिट्री के जवानों की कड़ी सुरक्षा निगरानी रहेगी।
बसों व ट्रेनों में आम दिनों की तरह रही यात्रियों की भीड़
मकर संक्रांति को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने जो उम्मीद लगाई थी वह धरी की धरी रह गई। बाहरी प्रदेशों से उम्मीद के अनुरूप श्रद्धालु नहीं पहुंचे। ऐसे में निगम को न तो अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी और न ही किसी रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए। हरिद्वार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की तरह रही।
कोरोना काल के दौरान होने वाले पहले स्नान को लेकर यात्रियों की जिस भीड़ की उम्मीद परिवहन निगम ने की थी। वह पूरी नहीं हो पाई। बसों से यात्रा करने वालों की संख्या सामान्य दिनों की तरह रही।
हरिद्वार डिपो के अधिकारियों ने स्नान पर्व को लेकर स्थानीय मार्गों पर फेरों के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लिए भी अतिरिक्त बसों को भेजने के लिए तैयार रखा था। यात्रियों की भीड़ न होने के कारण बसें खड़ी रह गई। वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ नगण्य ही रही।
आरपीएफ रही सतर्क
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के आरक्षित टिकट देखने के बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया। जबकि उनके साथ आने वाले लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।
बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों की तरह ही नजर आई। स्नान पर्व को लेकर हमने अपनी तैयारी की थी। यात्रियों की संख्या को लेकर जो उम्मीद लगाई थी उस हिसाब से लोग नहीं पहुंचे। आय पर भी कोई खास असर नहीं दिखा। - प्रतीक जैन, सहायक महाप्रबंधक, हरिद्वार डिपो
ट्रेनों में कोई खास भीड़ नहीं रही। स्नान पर्व पर भी आम दिनों की तरह ही भीड़ रही। - एमके सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार
रुड़की आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। यात्रा मार्ग पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही रुड़की जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, नगरपालिका परिषद ने बुधवार को हाईवे और लंढौरा रोड पर साफ-सफाई कराई।
आज गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर नगरपालिका परिषद मंगलौर ने बुधवार को दिनभर हाईवे और यात्रा मार्गों की सफाई कराई। सफाई निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि महाकुंभ शुरू होने वाला है।
ऐसे में नगरपालिका परिषद ने यात्रा मार्गों को साफ करा दिया है। वहीं, पुलिस ने भी यात्रा मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। मंगलौर से रुड़की की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है।
एएसपी हिमांशु वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के स्नान के लिए पुलिस हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। यातायात का पूरा प्लान तैयार किया गया है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि पुलिस पिकेट मंगलौर बस अड्डा, लंढौरा रोड, गंगनहर पुल और झबरेड़ा तिराहे पर रहेगी।
गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया दान
लक्सर व खानपुर में मकर संक्रांति पर्व श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर और दान कर मनाया। गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान, दान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बृहस्पतिवार को लक्सर क्षेत्र में पश्चिम मुहानी पचलेश्वर के पौराणिक घाट और बालावाली गंगा नदी, जसपुर रणजीतपुर बाण गंगा नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर किसी ने गाय को चारा खिलाया तो किसी ने खिचड़ी का प्रसाद बांटा।
गंगा स्नान के बाद मंदिरों में मत्था टेका
मकर संक्रांति स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी के मंदिरों में जाकर भी मत्था टेका। इससे प्रसिद्ध मंदिर मनसा देवी, चंडी देवी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ लगी रही। दिनभर स्नान करने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन गंगा स्नान के बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालु धर्मनगरी स्थित मंदिरों के दर्शन करने से नहीं चूके। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद मां मनस देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्ष प्रजाति मंदिर, भीमगोड़ा, श्री दक्षिण काली मंदिर आदि में जाकर प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना की।
बैराज का गेट बंद कर बढ़ाया हरकी पैड़ी का जलस्तर
वीआईपी घाट पर भी स्नान करने वाले माननीयों की भीड़ रही। सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक कई मंत्री, विधायक और अधिकारी वीआईपी घाट पहुंचे। जबकि, हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों का जलस्तर बढ़ाने के लिए बुधवार मध्य रात्रि तीन बजे भीमगोड़ा बैराज का गेट बंद किया गया।
वीआईपी घाट के चेक पोस्ट प्रभारी यशवंत ने बताया कि सुबह छह बजे से वीआईपी घाट के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। एसडीओ अनिल कुमार निमेश ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा, भजन गायिका अनुराधा पौडवाल, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी समेत कई वीआईपी ने मकर संक्रांति पर वीआईपी घाट पर डुबकी लगाई। वीआईपी में विधायक, जज, रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
नारसन बॉर्डर पर हुई श्रद्धालुओं की फजीहत
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर हरिद्वार में प्रवेश के मुख्य पड़ाव नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। कोरोना टेस्ट और वाहनों के पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगना पड़ा। संसाधनों की कमी के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। कुंभ के दौरान भी भारी संख्या में श्रद्धालु इसी बॉर्डर से होकर हरिद्वार में प्रवेश करेंगे। ऐसे में प्रशासन को यहां व्यवस्थाएं और पुख्ता करने की जरूरत है।
इन दिनों कुंभ में व्यवस्थाओं के लिए बैठकों का दौर जारी है। कुंभ से पहले पुलिस-प्रशासन के लिए बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति का स्नान पर्व लिटमस टेस्ट की तरह था। इसके लिए व्यवस्थाओं में सुधार के दावे किए जा रहे थे, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो सारे इंतजाम धरे रह गए। पंजीकरण खिड़की पर कर्मचारियों की हीलाहवाली के चलते श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
यात्रियों को करीब एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। वहीं, कोरोना टेस्ट के लिए बनाए गए बूथों पर भी श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। यहां हजारों यात्रियों के मुकाबले बूथों की संख्या मात्र दो थी, जिसके चलते यात्रियों को घंटों तक टेस्ट और जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ा। हरियाणा निवासी अमित, मेरठ निवासी परविंदर और पानीपत निवासी सुनील व मुकेश आदि श्रद्धालुओं ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
पुलिस-प्रशासन अपनी ओर से पूरा इंतजाम कर रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मकर संक्रांति पर बॉर्डर पर भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी असुविधा जरूर हुई है, लेकिन कुंभ के लिए इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं। -एसके सिंह, एसपी देहात
2320 के एंटीजन टेस्ट, एक कोरोना पॉजिटिव
नारसन बॉर्डर पर श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट के लिए दो बूथ बनाए गए थे। दोनों बूथों पर 2120 श्रद्धालुओं के एंटीजन टेस्ट किए गए। इसमें से हरियाणा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहां के सीएमओ को जानकारी देकर श्रद्धालु की कार बॉर्डर से लौटा दी गई। नारसन सीएचसी के चिकित्साधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि श्रद्धालु का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट कर वापस भेज दिया गया।
उधर, खानपुर में खानपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को बॉर्डर पर लगभग 200 लोगों की एंटीजन जांच हुई और एक हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष जताया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।