5: 30pm: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन किसानों और दो महिलाओं को बांटे ब्याजमुक्त ऋण के चेक।
5: 15pm: कॉर्बेट से रैली में नहीं पहुंचे पीएम मोदी। मोबाइल से ही जनसभा को किया संबोधित।
5: 15pm: मोबाइल से जनसभा को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी।
4:56 pm: फिलहाल कॉर्बेट पार्क में ही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
4:05 pm : प्रधानमंत्री की वाया रोड से रुद्रपुर आने की सूचना पर सड़क पर खडे़ वाहनों को पुलिस कर्मियों ने हटाया।
3: 45 pm: वहीं, पीएम मोदी की जनसभा के लिए मंच पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा शिव प्रकाश, श्याम जाजू, अजय भट्ट, राजलक्ष्मी, सत्यपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्य आदि मौजदू हैं। सहकारिता के पंडाल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत पहुंच गए हैं।
2:30 pm: दोपहर करीब ढाई बजे रुद्रपुर में बारिश बंद हो गई, जिसके बाद फिर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोग प्रधानमंत्री मोदी की फ्लीट का इंतजार करने लगे। बारिश बंद होने के बाद रैली स्थल पर 10 हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए।
2:15 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को जनसभा में 110 फुट दूरी पर बने मंच से संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए मोदी मैदान में पांच द्वार बनाए गए हैं। 172 वर्ग फुट में मंच तैयार किया गया है। मंच के आगे 60 फुट की डी बनाई है। उसके बाद 50 फुट की डी में वीवीआईपी बैठेंगे। वीवीआईपी के बाद 75-75 फुट की चार डी जनता के लिए बनाई हैं। करीब एक लाख लोगों के लिए जनसभा स्थल तैयार हो रहा है। मैदान में 22 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई हैं।
2:00 pm: दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क पहुंचे। यहां से वह ढिकाला जोन पहुंचेंगे। कालागढ़ में हर तरफ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं दोपहर 12 बजे से रुद्रपुर रैली स्थल में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लेकिन करीब एक बजे रुद्रपुर में फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिस कारण लोग रैली स्थल से लौटने लगे।
1:30 pm: प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे किशोर उपाध्याय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूर्व पीसीसी प्रमुख किशोर उपाध्याय से पुलिस की झड़प हो गई। जिसमें वह घायल हो गए। किशोर के घुटने में चोट आ गई।
1 :00 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने रुद्रपुर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बस के अंदर से ही काली जैकेट लहराई और कहा कि चौकीदार चोर है। हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर के लिए रवाना हुए थे।
12:30 pm: वहीं करीब 12 बजे पीएम मोदी कालागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने रामगंगा बांध के सौंदर्य को निहारा। कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री बोट से कॉर्बेट पार्क पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
11:37 am: करीब साढ़े चार घंटे बाद सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी एमआई-17 से रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए।
11:00 am : देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में तड़के से दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही।
8:00 am: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एमआई- 17 सुबह करीब सात बजकर सात मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। कुछ देर बाद उन्हें यहां से आगे के लिए निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान नहीं भर सका।
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और बसपा 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
21 फरवरी 2019
19 फरवरी 2019