उत्तराखंड लोक सेवा आयोग बुधवार को कनिष्ठ सहायकों की भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। मंगलवार को किसी वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाया।
आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि बुधवार को यह भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी। पहले यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करनी थी लेकिन सरकार ने 18 भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी। इसके तहत विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा अगले साल पांच मार्च को प्रस्तावित है।