लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Joshimath Is Sinking No new cracks in Joshimath work on distribution of compensation continues Uttarakhand

Joshimath Is Sinking: जोशीमठ के लिए सुखद खबर, नई दरारें नहीं, पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम पर पहुंचा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sun, 29 Jan 2023 02:04 AM IST
सार

आपदा प्रभावित 233 परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। वहीं 105 प्रभावित किरायेदारों को 52.50 लाख रुपये की धनराशि राहत के तौर पर वितरित की गई है।

जोशीमठ
जोशीमठ - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जोशीमठ के लिए सुखद खबर है। भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में नई दरारें दर्ज नहीं की गई हैं। जेपी नगर में पानी का रिसाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। इधर, प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि बांटने का काम जारी है।

इस संबंध मं शनिवार को सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में दरार वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब तक कुल 863 दरार वाले भवन चिह्नित किए गए हैं। इनमें से असुरक्षित भवनों की संख्या 181 है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आपदा प्रभावित 233 परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। वहीं 105 प्रभावित किरायेदारों को 52.50 लाख रुपये की धनराशि राहत के तौर पर वितरित की गई है।

ये भी पढ़ें...Joshimath Crisis: जोशीमठ आपदा से होटल, होम-स्टे कारोबार हाशिये पर, 75 फीसदी बुकिंग हुई रद्द, ऐसे हैं हालात

डॉ. सिन्हा ने कहा कि जेपी नगर में पानी के रिसाव में भी कमी आई है। शुरूआत में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज 6 जनवरी को 540 एलपीएम था, जो वर्तमान में घटकर 170 एलपीएम पर आ गया है। उन्होंने बताया कि अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 2957 और पीपलकोटी में 2205 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 248 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किए गए हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 900 है। 41 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;