विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   ISC Result 2023: Teesta Dwivedi from Rishikesh became Uttarakhand topper in 12 class

ISC Result 2023: 12वीं में ऋषिकेश की तीस्ता बनीं उत्तराखंड टॉपर, राजनीति विज्ञान में करना चाहती हैं शोध

संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 14 May 2023 10:15 PM IST
सार

ISC Result 2023 Uttarakhand 12th Class Topper News: तीस्ता को इतिहास और मनोविज्ञान में 100-100 अंक मिले हैं। वहीं अंग्रेजी में 99 और राजनीति विज्ञान में 97 अंक मिले हैं। तीस्ता ने हाईस्कूल में भी 95.4 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।

ISC Result 2023: Teesta Dwivedi from Rishikesh became Uttarakhand topper in 12 class
तीस्ता द्विवेदी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

ऋषिकेश की रहने वाली तीस्ता द्विवेदी 99 फीसदी अंक पाकर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड की टॉपर बनी हैं। तीस्ता देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में छात्रा है। उन्होंने बताया कि वे राजनीति विज्ञान में शोध करना चाहती हैं।



तीस्ता के माता-पिता ऋषिकेश शहर के प्रसिद्ध डाक्टर हैं। पिता डाॅ. हरीश द्विवेदी हड्डी रोग विशेषज्ञ व मां डाॅ. गीतिका द्विवेदी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। तीस्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को दिया। तीस्ता को इतिहास और मनोविज्ञान में 100-100 अंक मिले हैं। वहीं अंग्रेजी में 99 और राजनीति विज्ञान में 97 अंक मिले हैं। बता दें कि तीस्ता ने हाईस्कूल में भी 95.4 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।


ICSE Result 2023: बिना ट्यूशन पढ़े देहरादून के आदि ने पाई AI दूसरी रैंक, बताया सफलता का राज, ऐसे पाया मुकाम

तीस्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संबधों पर अध्ययन उसका पंसदीदा विषय है। वे राजनीति विज्ञान में शोध करना चाहती हैं। इसके अलावा उनकी रुचि विदेश सेवा में भी हैं। उनके माता-पिता दोनाें डॉक्टर हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके घर पर साहित्यिक माहौल है। किताबों और अखबारों में पढ़कर उनके मन में राजनीति विज्ञान के प्रति रुचि पैदा हुई है।

तीस्ता की मां डाॅ. गीतिका द्विवेदी ने बताया कि उनके घर में ही लाइब्रेरी है। जिसमें साहित्य से जुड़ी कई किताबें हैं। घर के सभी सदस्यों को किताबें पढ़ने का शौक है। पिता डॉ. हरीश ने कहा कि तीस्ता बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है। चिकित्सक होने के कारण हम दोनों परिवार को इतना समय नहीं दे पाते हैं, इसीलिए उसे देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया। बेटी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है यह हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है।

परीक्षा से पहले बनाई सोशल मीडिया से दूरी

तीस्ता ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से पहले सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उनका कहना है कि इस समय में सभी लोग सोशल मीडिया पर हैं, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि इसका हम पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। वक्त का सही उपयोग करने के लिए हमें सोशल मीडिया की आभासी दुनिया से दूरी बनानी होगी।

कहा कि उन्हाेंने पढ़ाई के लिए कोई समय तो निर्धारित नहीं किया था, लेकिन नियमित तौर पर पढ़ाई करना और कक्षा में जो पढ़ाया गया उसका रिविजन करना उनकी दिनचर्या में शामिल था। यही उनकी सफलता का मूल मंत्र है।

अशोका विवि सोनीपत में ले चुकी हैं प्रवेश

तीस्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने कैलिफोर्निया विवि में आवेदन किया था। जहां उसका चयन भी हो गया था, लेकिन उन्हाेंने सोनीपत के अशोका विवि में बीए ऑनर्स में प्रवेश ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें