लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Haridwar: Assets worth crores of seven drug mafia seized and bank account freeze

Haridwar: हिस्ट्रीशीटर सत्तार समेत सात नशा माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बैंक खातों को किया फ्रीज

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 02 Feb 2023 08:47 PM IST
सार

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जहरीला नशा सप्लाई कर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। बुधवार को नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी।

नशा माफियाओं की संपत्तियां जब्त
नशा माफियाओं की संपत्तियां जब्त - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काले धंधों से अर्जित की गई नौ गैंगस्टरों की नौ करोड़ 60 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद अब नशा माफिया हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) के रडार पर आ गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात बड़े नशा माफिया के बैंक खातों को फ्रीज कर करोड़ों रुपये की चल संपत्ति जब्त कर दी है। अचल संपत्ति की रिपोर्ट विदेशी मुद्रा छल साधक (संपत्ति समपहरण) नई दिल्ली के एडीशन डायरेक्टर को भेज दी है। चल और अचल संपत्ति करीब 2.36 करोड़ की आंकी गई है।



Haridwar: वृन्दावन और अमृतसर के दो युवा संत बने महामंडलेश्वर, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने की ताजपोशी


मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जहरीला नशा सप्लाई कर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। बुधवार को नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई। बृहस्पतिवार को नशीली दवाएं, स्मैक, चरस की तस्करी करने वाले सात बड़े नशा माफिया को चिन्हित करते हुए संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसमें चल संपत्ति जब्त कर बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी कर चल-अचल संपत्ति जोड़ने वाले आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। काले धंधे से अर्जित संपत्ति की जब्त की जा रही है। संपत्ति की रिपोर्ट तस्कर और विदेशी मुद्रा छल साधक (संपत्ति समपहरण) नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर को भेजी जा रही है। बृहस्पतिवार को सातों माफिया की अचल संपत्ति कर रिपोर्ट एडिशनल डायरेक्टर को भेज दी है।

किस तस्कर की कितनी है संपत्ति

  • हिस्ट्रीशीटर एवं नशा तस्कर सत्तार निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर की 73 लाख रुपये की संपत्ति (जमीन-55 लाख, वाहन-18 लाख)
  • तस्कर गंगेश निवासी मोहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर की 50 लाख की संपत्ति (जमीन-21 लाख, मकान-15 लाख, वाहन- छह लाख, बैंक खाता में आठ लाख)
  • तस्कर कुलदीप निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल की 27. 60 लाख की संपत्ति (जमीन-14 लाख, मकान-12 लाख, वाहन-60 हजार, बैंक खाता में एक लाख)
  •  तस्कर मोहम्मद अफजल निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तीन लाख की संपत्ति (वाहन-40 हजार, बैंक खाता में 2.60 लाख)
  •  तस्कर तनवीर निवासी टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर की 27.33 लाख की संपत्ति (मकान-27.33 लाख)
  • तस्कर आलिम निवासी टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर की संपत्ति 8.90 लाख (जमीन- 5.50 लाख, दुकान-3.40 लाख)
  •  तस्कर मुर्करम निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर की 46 लाख की संपत्ति (पुस्तैनी जमीन पर बना मकान-46 लाख)
     
गैंगस्टर और माफिया के काले धंधों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बाद अब सात बड़े नशा तस्करों की करीब 2.35 करोड़ 83 हजार की संपत्ति जब्त की गई है। उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। आरोपियों के मकान की कीमतों का मूल्यांकन/निर्धारण लोक निर्माण विभाग से कराया गया है।
- अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;