लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   G-20 Summit Ramnagar: Convoy of 30 vehicles of foreign guests passed through six police station

G-20 Summit Ramnagar: छह थानों के बीच से गुजरा विदेशी मेहमानों का काफिला, देखने को हाइवे किनारे उमड़ी भीड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 28 Mar 2023 08:34 PM IST
सार

मेहमानों के आने से तीन घंटे पहले ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लिया था। वहीं होटल रेडिशन ब्लू को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया था।

G-20 Summit Ramnagar: Convoy of 30 vehicles of foreign guests passed through six police station
पंतनगर से निकलता विदेशी मेहमानों का काफिला - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंतनगर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद पुलिस और कमांडो ने डेलीगेट को सुरक्षा घेरे में ले लिया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के अलावा डेलीगेट के आसपास किसी को नहीं फटकने दिया गया। जिले में 350 जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही। डेलीगेट्स के काफिले के निकलने के दौरान पड़ने वाले क्षेत्रों को पांच-पांच मिनट के लिए जीरो जोन में तब्दील किया गया। विरोध की आहट के बीच सुव्यवस्थित ढंग से डेलीगेट्स के जिले से निकलने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान 30 वाहनों का काफिला छह थानों के बीच से निकला।





G-20 Summit Uttarakhand: उत्तराखंडी संस्कृति में रंगे विदेशी मेहमान, खास अंदाज में हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें

मंगलवार को मेहमानों के आने से तीन घंटे पहले ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लिया था। वहीं होटल रेडिशन ब्लू को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया था। होटल की छत से जमीन तक सिर्फ पुलिस ही दिखाई दी। होटल की ओर जाने वाली सड़क को भी इस दौरान जीरो जाेन में तब्दील किया गया। सवा घंटे होटल में रुकने के बाद मेहमानों का काफिला रामनगर के लिए रवाना हुए।

मेहमानो की सुरक्षा में पंतनगर, ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, गदरपुर, केलाखेड़ा और बाजपुर के थानों की पुलिस भी मौजूद रही। 60 किलोमीटर के रूट पर हर चार सौ मीटर में पुलिस की तैनाती देखने को मिली। पूरे रूट पर 1500 से अधिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मेहमानों के काफिले में लग्जरी बस के अलावा एक जैमर, एंबुलेस और पुलिस के वाहन थे।

G-20 Summit Ramnagar: Convoy of 30 vehicles of foreign guests passed through six police station
जी-20 में आए मेहमानों को देखने के लिए हाइवे किनारे उमड़ी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

डेलीगेट्स के काफिले को देखने हाइवे किनारे उमड़े लोग

रुद्रपुर में परशुराम चौक से डीडी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर हाइवे किनारे लोग काफिले को देखने के लिए एकत्र हुए थे। करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद जैसे ही हाइवे को जीरो जोन किया गया तो लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई। कुछ देर बाद हाइवे पर गुजरते वाहनों की कतार देखकर लोग इस दृश्य का गवाह बनने के लिए दूर से सेल्फी लेने लगे, कई लोगों ने वीडियो बनाया। विदेशी मेहमानों ने गाड़ियों की खिड़कियों से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मदरसे के बच्चों ने विदेशी मेहमानों का 20 देशों के झंडों के साथ किया स्वागत

विदेशी मेहमानों का इंदिरा चौक में मदरसा जामिआतुल हसनात रुद्रपुर के छात्र-छात्राओं ने हाथों में गुलाब के फूल और 20 देशों के झंडों के साथ स्वागत किया। जामियातुल हसनात के प्रबंधक व सचिव मुहम्मद फैजान रजा ने बताया कि जिले में अन्य कई विद्यालयों के साथ उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित दो मदरसों को अतिथियों के स्वागत का यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसमें रुद्रपुर से जामियातुल हसनात व केलाखेड़ा से मदरसा गरीब नवाज हैं। केलाखेड़ा में एमजीएम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जी-20 में शामिल देशों के ध्वज दिखाकर मेहमानों का अभिवादन किया। दोराहा रोड पर गुरुद्वारा साहिब के सामने कमेटी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed