लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   famous religious and adventure destination Khait Parvat way to reach soon easy Uttarakhand news in hindi

Uttarakhand: खैट पर्वत पहुंचने की राह होगी आसान, खड़ी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जानें इस साहसिक स्थल की खासियत

संवाद न्यूज एजेंसी, नई टिहरी। Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 30 Jan 2023 05:02 PM IST
सार

धार्मिक और साहसिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण खैट पर्वत पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन मार्ग उबड़-खाबड़ होने से ग्रामीणों से लेकर पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। अब डामरीकरण होने से आवागमन की राह आसान होगी।
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रसिद्ध धार्मिक एवं साहसिक स्थल खैट पर्वत तक पहुंचने की राह जल्द आसान होने की उम्मीद जगी है। खैट पर्वत के समीप जाने वाले चौंदाणा-खैट मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए शासन से दो करोड़ तीन लाख की धनराशि मिलने के बाद लोनिवि ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है।



इस सड़क के बनने से पर्यटकों से लेकर थात समेत अन्य आसपास के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। ढुंगमंदार पट्टी के चौंदाणा से खैट के लिए पूर्व सरकार ने प्रथम चरण की सड़क स्वीकृत कर कटिंग करवा दी थी लेकिन डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं हो पाया था। एक साल पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब तीन किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण करने की घोषणा की थी।


अक्तूबर 2022 में प्रमुख सचिव लोनिवि ने मार्ग निर्माण के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपये की धनराशि जारी की थी। साथ ही लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी निविदा से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। वसंत पंचमी दिन से सड़क का काम शुरू हो गया है और छह माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

 

आवागमन होगा आसान
धार्मिक और साहसिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण खैट पर्वत पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन मार्ग उबड़-खाबड़ होने से ग्रामीणों से लेकर पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। अब डामरीकरण होने से आवागमन की राह आसान होगी।

ये भी पढ़ें...Glacier Break In Chamoli: नीति घाटी के मलारी में टूटा ग्लेशियर, बर्फ के बवंडर से दहशत में लोग, देखिए Video

सड़क का डामरीकरण होने से खैट की दूरी महज एक किमी ही रह जाएगी जबकि इससे पहले तीन से चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर आवागमन करना पड़ता था। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य सुनीता भुजवान, प्रधान सुभाष पंवार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस पर खुशी जताई। वहीं लोनिवि के एई विवेक कुमार का कहना है कि सड़क का कार्य शुरू करवा दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;