लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Hearing ability of youth is decreasing Due to excessive use of ear phones

हो जाएं Alert: ईयर फोन के अधिक इस्तेमाल से युवाओं में कम हो रही सुनने की क्षमता, पढ़ें विशेषज्ञों की राय

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Sat, 18 Mar 2023 05:05 PM IST
सार

विशेषज्ञ डॉ. पारुल गोयल ने बताया कि मोबाइल का उपयोग बढ़ने के साथ ही ईयर फोन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। कम सुनाई देने की जो समस्या बुजुर्गों में होती थी, वह युवाओं में भी हो रही है।

ईयर फोन
ईयर फोन - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

आज कल लोगों में सुनने की क्षमता कम हो रही है। पहले 50 से 60 साल की उम्र पार कर जाने पर लोगों को कम सुनाई देता था लेकिन अब यह समस्या 12 से 35 वर्ष की उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है। इसकी बड़ी वजह ज्यादा शोर में रहना और ईयर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना है। एडवांस ईएनटी क्लीनिक और अमर उजाला की ओर से जेवीआईटी कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यशाला में विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी।



शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल गोयल ने बताया कि मोबाइल का उपयोग बढ़ने के साथ ही ईयर फोन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। कम सुनाई देने की जो समस्या बुजुर्गों में होती थी, वह युवाओं में भी हो रही है।

इस समस्या से बचने के लिए यह जरूरी नहीं है कि ईयर फोन का इस्तेमाल बंद कर दें। इससे बचाव के लिए ईयर फोन का साउंड कम रखें। इसके अलावा शोर के संपर्क में लगातार न रहें। एक दिन में तीन घंटे से अधिक किसी भी चीज को तेज आवाज में न सुनें। इससे सुनने की क्षमता कम होने की संभावना बढ़ सकती है।

बच्चों को ऑनलाइन क्लास में भी ब्रेक दिलवाते रहें। अगर एक बार सुनने की क्षमता में कमी हो गई तो यह समस्या ठीक होना मुश्किल होती है। इससे बचाव ही बेहतर उपाय हैं। डाॅ. पारुल ने बताया कि अधिक समय तक ईयर फोन का इस्तेमाल करने से ईयरड्रम को स्थायी नुकसान हो सकता है। हेडफोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणें पैदा करता है, इसलिए इसका इस्तेमाल भी ज्यादा न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;