विस्तार
दून अस्पताल में 125.10 करोड़ की लागत से 575 बेड का नया भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस भवन के तैयार होने के साथ ही यहां मरीजों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। शुक्रवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से भवन का शिलान्यास किया। दून अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति विभाग के पुराने भवन की जगह पर यह नया भवन बनेगा। इस भवन में 10 फ्लोर होंगे।
नए भवन में ये होंगे विभाग- बेड की संख्या
स्त्री एवं प्रसूति विभाग - 120 बेड
हड्डी रोग एचडीयू, आईसीयू - 15 बेड
ऑब्जर्वेशन वार्ड - 18 बेड
बाल रोग - 100 बेड
हड्डी रोग - 100 बेड
जनरल सर्जरी - 195 बेड
अन्य प्राइवेट और वीआईपी वार्ड
जल्द शुरू होगी रेडियोथेरेपी -
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अगले एक माह में कैथ लैब सुविधा शुरू हो जाएगी। साथ ही नई बिल्डिंग बनने से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1200 से अधिक बेड हो जाएंगे। कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी की सुविधा के बाद अगला लक्ष्य कैंसर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी की सुविधा शुरू करना है। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने अपनी विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये अस्पताल को देने की घोषणा की। कार्यक्रम में एमबीबीएस की छात्रा संस्कृति सिंह, गौतम सिंह मौर्य, रिचा त्रिपाठी और अल्का जोशी को सम्मानित किया गया।
फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट हुई शुरू
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में फुट ओवरब्रिज, पांच लिफ्ट, आग से बचाव के उपकरण और अलार्म का लोकार्पण किया। अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग से आईपीडी को जोड़ने वाले नए फुटओवर ब्रिज को शुरू करने से गंभीर मरीजों को सड़क पार करके नहीं जाना होगा। स्ट्रेचर और व्हीलचेयर वाले मरीज फुटओवर ब्रिज से ओपीडी से आईपीडी तक ले जाए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि फुटओवर ब्रिज पूरी तरह सुरक्षित है। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक खजान दास, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार मौजूद रहे।