न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Thu, 14 Jan 2021 04:42 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्थवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वह देहरादून स्थित आईएसबीटी के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी उम्र 65 साल थी। वह चार साल पहले ही शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। राज्य आंदोलन के समय में वह मुजफ्फरनगर कांड में सीबीआई के गवाह भी रहे थे।
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार की रात थाना पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई।
बताया गया कि आईएसबीटी गेट नम्बर 02 के पास एसबीआई एटीएम के सामने एक मोटर साइकिल पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने रपट गई, जिससे बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान जीतपाल सिंह निवासी लाइन नं0 02 मोथोरावाला देहरादून के रूप में हुई है। घटना में मृतक के पुत्र विवेक बर्तवाल, जो मोटर साइकिल चला रहे थे, उनको हल्की चोट आई है। पुलिस द्वारा शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के वक्त मौके से ट्रक चालक, ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा वाहन को चौकी पर खड़ा किया गया है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने श्रद्धांजली अर्पित क़ी
जीतपाल बर्थवाल के निधन क़ी सूचना से सभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ो गहरा धक्का लगा है। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित क़ी है। जीतपाल दिल्ली रैली के दौरान मुजफ्फरनगर कांड मे़ घायल हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों क़ो छोड़ गये। आज पोस्टमार्टम के पश्चात लक्खीबाग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जीतपाल बर्थवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वह देहरादून स्थित आईएसबीटी के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी उम्र 65 साल थी। वह चार साल पहले ही शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। राज्य आंदोलन के समय में वह मुजफ्फरनगर कांड में सीबीआई के गवाह भी रहे थे।
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार की रात थाना पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई।
बताया गया कि आईएसबीटी गेट नम्बर 02 के पास एसबीआई एटीएम के सामने एक मोटर साइकिल पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने रपट गई, जिससे बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान जीतपाल सिंह निवासी लाइन नं0 02 मोथोरावाला देहरादून के रूप में हुई है। घटना में मृतक के पुत्र विवेक बर्तवाल, जो मोटर साइकिल चला रहे थे, उनको हल्की चोट आई है। पुलिस द्वारा शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के वक्त मौके से ट्रक चालक, ट्रक को छोड़कर फरार हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा वाहन को चौकी पर खड़ा किया गया है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने श्रद्धांजली अर्पित क़ी
जीतपाल बर्थवाल के निधन क़ी सूचना से सभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ो गहरा धक्का लगा है। राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित क़ी है। जीतपाल दिल्ली रैली के दौरान मुजफ्फरनगर कांड मे़ घायल हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्र एवं दो पुत्रियों क़ो छोड़ गये। आज पोस्टमार्टम के पश्चात लक्खीबाग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।