लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Nagar Nigam Board cancel proposal to increase fee for door to door garbage collection

Dehradun: बोर्ड बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रद्द, अब बिजली बिल के साथ आएग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 02 Feb 2023 11:46 PM IST
सार

आम लोगों के घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के शुल्क में 20 रुपये की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को नगर निगम की बोर्ड बैठक में हरी झंडी नहीं मिली। पार्षदों के भारी विरोध के बाद इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया।

नगर निगम बोर्ड बैठक
नगर निगम बोर्ड बैठक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देहरादून में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का शुल्क अब बिजली बिल के साथ जुड़कर आएगा। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। नगर निगम की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की मंजूरी के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।

Dehradun Nagar Nigam: दाखिल खारिज के शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास, अब चुकाने होंगे दो से 50 हजार रुपये

दरअसल, निगम प्रशासन कई घरों से यूजर चार्ज वसूलने में अभी तक नाकाम रहा है। काफी कम घरों से यूजर चार्ज वसूला जाता है। इससे निगम को नुकसान उठाना पड़ता है। अधिक से अधिक घरों से निगम को यूजर चार्ज मिल सके, इसके लिए यूजर चार्ज को बिजली बिलों के साथ जोड़कर वसूलने की योजना बनाई गई है। इसका यह भी फायदा होगा कि जब लोग यूजर चार्ज देंगे तो सड़कों के बजाय निगम के वाहनों में कूड़ा डालेंगे। बोर्ड बैठक में निगम के इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसके बाद इसे मंजूरी दे दी गई। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शासन में भी इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन के बाद कैबिनेट में इसका प्रस्ताव जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रद्द

आम लोगों के घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के शुल्क में 20 रुपये की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को नगर निगम की बोर्ड बैठक में हरी झंडी नहीं मिली। पार्षदों के भारी विरोध के बाद इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया। हालांकि, व्यावसायिक संपत्तियों, होटल, अस्पताल, दुकानों, स्कूलों को बढ़ा हुआ यूजर चार्ज देना होगा।

बृहस्पतिवार को मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गए। इनमें से एक को छोड़कर बाकी प्रस्ताव पास हो गए। नगर निगम की ओर से गठित कमेटी ने डोर-टु-डोर कूड़ा उठान के लिए प्रतिमाह यूजर चार्ज के तौर पर लिए जाने वाले प्रति परिवार 50 रुपये के शुल्क को 70 रुपये करने का प्रस्ताव दिया था।

इसे चर्चा के लिए सदन में रखा गया लेकिन पार्षदों के विरोध के बाद इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया। मेयर गामा ने स्पष्ट किया कि फिलहाल आवासीय घरों से उठाए जाने वाले कूड़े पर यूजर चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगा। जबकि, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़े का शुल्क श्रेणीवार लिया जाएगा।

ये है एक महीने का चार्ज

सामान्य घरों से - 50 रुपये
मलिन बस्तियों से - 30 रुपये

साेसायटी
40 फ्लैट तक - 2000
100 फ्लैट तक - 5000
100 से ऊपर - 10,000

होटल
20 बेड : 1000
40 बेड : 2500
फाइव स्टार : 10,000

अस्पताल
20 बेड तक : 800 रुपये
21-50 बेड तक : 1500 रुपये
50 से अधिक बेड : 5000 रुपये

स्कूल
बोर्डिंग स्कूल : 2000
सामान्य : 500

दुकान
छोटी दुकान : 100 रुपये
बड़ी दुकान : 500 रुपये
मेगा स्टोर : 1000 रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;