लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Coronavirus Covid 19 pandemic in Uttarakhand update 8 June : 546 new infected found, 13 dead, 2717 cured

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 546 नए संक्रमित मिले, 13 की मौत, 2717 हुए ठीक 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 08 Jun 2021 08:24 PM IST
सार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ मौत के मामले भी कम होने लगे हैं। अब तक प्रदेश में 6797 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार

उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 546 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हो गई। जबकि मंगलवार को 2717 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है।



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 24439 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले। वहीं, मंगलवार को देहरादून में 10, नैनीताल में एक और पौड़ी में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।


उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू: छूट मिलने के बाद आज खुला बाजार, व्यापारियों में रोष बरकरार, तस्वीरों में देखें क्या रहा हाल...

ब्लैक फंगस के 28 मामले आए सामने
मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के 28 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को जहां प्रदेश में ब्लैक फंगस के 304 मामले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या 332 पहुंच गई। ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 मरीज ठीक हो चुके हैं।

38993 को लगा कोरोना से बचाव का टीका
प्रदेश में मंगलवार को 38 हजार 993 लोगों को वैक्सीन दी गई। अब तक 24 लाख 22 हजार 461 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि छह लाख 89 हजार 421 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में तीन लाख 73 हजार 762 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी सैंपलिंग

दूसरे राज्यों से देहरादून आने वाले सभी लोगों की कोरोना सैंपलिंग होगी। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सैंपलिंग टीमें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती चेकपोस्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।

अन्य दुकानों को खोलने पर भी विचार करे सरकार
महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंगलवार को शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई दुकानें खोली हैं, लेकिन कुछ अभी भी बंद हैं। छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इसलिए उन्हें भी हफ्ते में कुछ दिन दुकान खोलने की अनूमति मिलनी चाहिए। 

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण सभी तरह के छोटे उद्योग धंधे, पयर्टन व उससे जुड़े काम व निजी व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं। सरकार ने कई दुकानों को हफ्ते में कुछ दिन खोलने की छूट दी है। जबकि कई दुकानें अभी भी नहीं खोली जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को उन व्यापारियों के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने निरंजनपुर मंडी परिसर में शौचालयों का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की। कहा कि शौचालय न होने के कारण आढ़तियों, किसानों और वहां काम करने वाले मजदूरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा ने मंडी में दुकान आवंटन के नियमों व प्रक्रिया का पालन न होने के आरोप भी लगाए। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, संजय पालीवाल, गिरीश पुनेड़ा, तरुण मारवाह मौजूद रहे।

कोरोना का टीका लगवाने वालों में दून सबसे आगे

कोरोना से जंग में वैक्सीन लेने का उत्साह सबसे ज्यादा 40 से 60 आयु वर्ग वालों में नजर आ रहा है। वहीं, आबादी में भले ही हरिद्वार आगे हो लेकिन देहरादून में सर्वाधिक लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है। इस फेहरिस्त में रुद्रप्रयाग जिला सबसे निचले पायदान पर है।

एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने अब तक प्रदेश में हुए कोरोना टीकाकरण का विश्लेषण जारी किया। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रदेश में 77.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है जबकि 22.2 फीसदी लोगों को ही अभी तक दूसरी डोज मिल पाई है। अब तक प्रदेश में कुल 12 लाख 47 हजार 548 यानी 51.6 प्रतिशत पुरुषों और 11 लाख 69 हजार 695 यानी 48.4 प्रतिशत महिलाओं को कोरोना का टीका लगा है। प्रदेश में 96.1 फीसदी लोगों को कोविशील्ड और 3.9 फीसदी लोगों को कोवैक्सीन दी गई है।

सरकार के स्तर से चल रहा टीकाकरण
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का अभियान पूरी तरह से सरकारी इंतजामों पर ही निर्भर है। सूबे में केवल 2.3 फीसदी ही निजी टीकाकरण केंद्र हैं।

जिलावार टीकाकरण की स्थिति
रैंक-जिला-पहली डोज-दूसरी डोज-कुल लाभार्थी
1-देहरादून-505586-157063-662649
2-हरिद्वार-340553-91049-431602
3-ऊधमसिंह नगर-264327-62400-326727
4-नैनीताल-239276-68398-307674
5-पौड़ी गढ़वाल-174762-46631-221393
6-अल्मोड़ा-165745-44780-210525
7-टिहरी गढ़वाल-142026-41168-183194
8-चमोली- 123056-38267-161323
9-उत्तरकाशी-103575-44801-148376
10-पिथौरागढ़-109302-28660-137962
11-बागेश्वर-86230-26827-113057
12-चंपावत-82769-19528-102297
13- रुद्रप्रयाग-80588- 19731-100319
(आठ जून को दोपहर तीन बजे तक का आंकड़ा)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;