लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   coroanvirus in uttarakhand : covid curfew extended till 22 June, chardham yatra opens for three districts

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू: एक हफ्ते और बढ़ा कर्फ्यू, चारधाम यात्रा खोलने पर सरकार का यू टर्न

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 14 Jun 2021 09:09 PM IST
सार

बता दें कि दिन में सरकार ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के स्थानीय लोगों के लिए चारधाम के दर्शन की सशर्त अनुमति की घोषणा की थी। 

चार धाम यात्रा
चार धाम यात्रा

विस्तार

उत्तराखंड सरकार ने आगामी 22 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। वहीं, चारधाम यात्रा को चरणबद्ध ढंग से खोले जाने के मामले में प्रदेश सरकार ने कुछ ही घंटों में यू टर्न ले लिया। दिन में सरकार ने कोविड कर्फ्यू को जारी रखते हुए चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के स्थानीय लोगों के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन की सशर्त अनुमति की घोषणा की। 



उत्तराखंड: नई दिल्ली जनशताब्दी और कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन आज से, पहाड़ में चलीं निजी बसें


शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से जानकारी दी गई कि कोविड की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता के साथ स्थानीय लोग अपने-अपने जिलों में धाम के दर्शन कर सकेंगे। लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कोविड कर्फ्यू को लेकर जो मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी की गई, उसमें चारधाम यात्रा को सशर्त खोले जाने का जिक्र नहीं था।

मामला न्यायालय में विचाराधीन है

मामले की पड़ताल हुई तो पता चला कि चारधाम यात्रा को खोले जाने के संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 16 जून को प्रदेश सरकार को न्यायालय में चारधाम यात्रा पर अपना पक्ष रखना है। इसके बाद ही सरकार चारधाम यात्रा के संबंध में निर्णय लेगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने माना कि चारधाम यात्रा का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से फैसले में परिवर्तन किया गया।

पर्यटन विभाग जारी करेगा एसओपी
चारधाम यात्रा को चरणबद्ध ढंग से शुरू करने पर पहले प्रदेश सरकार निर्णय लेगी। इसके बाद उसके पर्यटन विभाग यात्रा के संचालन को लेकर अलग से मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के मुताबिक, कोविड कर्फ्यू के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी एसओपी में चारधाम यात्रा का उल्लेख नहीं है।

आज से पहाड़ में चलीं निजी बसें

कोविड कर्फ्यू में यात्री क्षमता कम होने और किराया दोगुना न करने के विरोध में बंद निजी बसें सोमवार से चलनी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स संयुक्त महासंघ ने यह निर्णय लिया है।

महासंघ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार ने 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ बस संचालन की अनुुमति दे दी है, इसलिए उन्होंने बस संचालन का फैसला लिया है। पहाड़ में सभी बसें 14 जून से शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा है कि हर यात्रा से पहले और बाद में बसों का सैनिटाइज किया जाएगा। यात्री किराया व अन्य सभी नियम सरकार के मुताबिक यथावत रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;