लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Chardham Yatra 2023 News 395 doctors will be posted on yatra routes

Chardham Yatra 2023:  स्वास्थ्य सुविधाओं का खाका तैयार, यात्रा मार्गों पर तैनात होंगे 395 डॉक्टर

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 20 Mar 2023 02:37 PM IST
सार

चारधाम यात्रा मार्ग पर नौ ब्लड बैंक, सात ट्रामा केयर सेंटर, 116 आईसीयू बेड, 263 वेंटीलेटर, 1975 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, 4671 ऑक्सीजन सिलिंडर, 6,898 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 13 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 182 एंबुलेंस उपलब्ध हैं।

Chardham Yatra 2023 News 395 doctors will be posted on yatra routes
डॅक्टर - फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का खाका तैयार कर लिया है। अबकी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्गों पर 395 डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर 22 मेडिकल रिलीफ प्वाइंट बनाए जाएंगे।



Rishikesh: घूमने आया था नव विवाहित जोड़ा, वीडियो कॉल पर बात करते हुए अचानक गायब हुई पत्नी, इसके बाद...


प्राथमिक उपचार के साथ 28 तरह की जांच सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश के चारो धाम समुद्र तल से लगभग 2,700 मीटर से अधिक ऊंचाई पर उच्च हिमालय क्षेत्रों में स्थित हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ठंड, कम आर्द्रता, वायुदाब व ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान 350 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

इसमें 90 प्रतिशत मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इस बार सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस है। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्लान बना लिया है।

पैदल मार्गों पर बनेंगे मेडिकल रिलीफ प्वाइंट
22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में इस बार पैदल मार्गों पर प्रत्येक एक किमी. पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां पर प्वाइंट आफ केयर डिवाइस (पीओसीडी) के माध्यम से 28 तरह की जांचें की जाएगी।

जिलों ने की डॉक्टरों की मांग
चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों ने 24 विशेषज्ञ डॉक्टरों, 22 चिकित्साधिकारी, 10 महिला चिकित्साधिकारी, 32 फार्मासिस्ट, 38 पुरुष व महिला स्टाफ नर्स की मांग है। इसके आधार पर रोस्टर पर डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

इस बार चारधाम यात्रा में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए सरकार प्लान बना रही है। मेडिकल रिलीफ प्वाइंट पर प्राथमिक उपचार के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
- डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed