विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो में हरियाणा के नारनौल में एक युवक हुंडई वरना कार को हाईवे पर 140 की स्पीड से दौड़ाता दिखता है। कुछ ही पलों में जोरदार धमाके के साथ उसकी गाड़ी पलट जाती है। इस भयंकर हादसे में दो लोग जान गंवा देते हैं, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। कार ओवरस्पीडिंग का ठीक ऐसा ही मामला देहरादून में परिवहन विभाग की स्पीड रडार गन में सोमवार को कैद हुआ।
गाजियाबाद निवासी युवक बलैनो कार को 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हुए हरिद्वार की ओर ले जा रहा है। कार की स्पीड देखकर परिवहन विभाग भी बड़े हादसे की आशंका से घबरा गया। कार का आनन-फानन में ओवरस्पीडिंग में ऑनलाइन चालान कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर दी गई है। परिवहन विभाग के अनुसार यह देहरादून में अब तक ओवरस्पीड में हुए चालानों में सबसे तेज गति का चालान है।
गाजियाबाद में पंजीकृत है कार
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि हरिद्वार रोड पर कुआंवाला के पास से यह कार चालक गुजरा। कार बेहद तेज गति में थी। चालक कार को 140 की स्पीड से दौड़ा रहा था, जबकि इस रोड पर अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित है। कार का पीछाकर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार की गति इतनी तेज थी कि उसे पकड़ा नहीं जा सका। कार का चालान कर कार मालिक की जानकारी निकलवाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि कार गाजियाबाद में पंजीकृत है। आरटीओ के अनुसार चालान और लाइसेंस रद्द करने तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। कार चालक को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। सड़क पर राहगीरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के मामले में नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।