लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Police challan overspeeding car

Vehicle Over Speeding: 80 तय रफ्तार, 140 से दौड़ा रहा था कार, लाइसेंस हुआ रद्द

संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Tue, 21 Mar 2023 08:24 PM IST
सार

गाजियाबाद निवासी युवक बलैनो कार को 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हुए हरिद्वार की ओर ले जा रहा है। कार की स्पीड देखकर परिवहन विभाग भी बड़े हादसे की आशंका से घबरा गया।

Dehradun Police challan overspeeding car
कार - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सोशल मीडिया पर वायरल ताजा वीडियो में हरियाणा के नारनौल में एक युवक हुंडई वरना कार को हाईवे पर 140 की स्पीड से दौड़ाता दिखता है। कुछ ही पलों में जोरदार धमाके के साथ उसकी गाड़ी पलट जाती है। इस भयंकर हादसे में दो लोग जान गंवा देते हैं, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। कार ओवरस्पीडिंग का ठीक ऐसा ही मामला देहरादून में परिवहन विभाग की स्पीड रडार गन में सोमवार को कैद हुआ।



गाजियाबाद निवासी युवक बलैनो कार को 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाते हुए हरिद्वार की ओर ले जा रहा है। कार की स्पीड देखकर परिवहन विभाग भी बड़े हादसे की आशंका से घबरा गया। कार का आनन-फानन में ओवरस्पीडिंग में ऑनलाइन चालान कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर दी गई है। परिवहन विभाग के अनुसार यह देहरादून में अब तक ओवरस्पीड में हुए चालानों में सबसे तेज गति का चालान है।


गाजियाबाद में पंजीकृत है कार
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि हरिद्वार रोड पर कुआंवाला के पास से यह कार चालक गुजरा। कार बेहद तेज गति में थी। चालक कार को 140 की स्पीड से दौड़ा रहा था, जबकि इस रोड पर अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित है। कार का पीछाकर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार की गति इतनी तेज थी कि उसे पकड़ा नहीं जा सका। कार का चालान कर कार मालिक की जानकारी निकलवाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि कार गाजियाबाद में पंजीकृत है। आरटीओ के अनुसार चालान और लाइसेंस रद्द करने तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। कार चालक को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। सड़क पर राहगीरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ के मामले में नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी।

एक बस सहित 24 के चालान
आरटीओ ने सोमवार को हरिद्वार मार्ग पर चेकिंग के दौरान 24 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए। वहीं, वर्ष 2022-23 में अप्रैल से लेकर फरवरी 2023 तक 4814 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए गए। वर्ष 2021-22 में 1422 वाहनों के चालान किए गए।

ओवरस्पीड पर लगाम लगाने की तैयारी
- तहसील स्तर पर प्रवर्तन दल तैयार किया जाएगा
- प्रमुख स्थानों पर रंबल स्ट्रिप लगाए जाएंगे
- जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा

यह यंत्र मौजूद
ओवरस्पीड को नापने के लिए आरटीओ कार्यालय के पास चार इंटरसेप्टर, स्पीड रडार गन की हेल्प ली जा रही है। आशारोड़ी, एफआरआई, एनआईवीएच, नंदा की चौकी, मोहकमपुर में कैमरों की मदद ली जा रही है।

यहां होते हैं सर्वाधिक हादसे
हरिद्वार रोड
राजपुर रोड
रायपुर रोड
चकराता रोड
सहारनपुर रोड
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed