नई दिल्ली से देहरादून आ रही थी यूपी परिवहन निगम की बस
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
नई दिल्ली से देहरादून आ रही यूपी परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल हो गया। इससे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हालांकि, चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को बचाते हुए आगे ले गए। इससे बस खुद ही रुक गई।
घटनाक्रम के मुताबिक यूपी परिवहन निगम की बस संख्या यूपी- 81 बीटी 7271 बुधवार को नई दिल्ली से देहरादून आ रही थी। बस में 30 के करीब सवारियां थीं, जिसमें ज्यादातर देहरादून के यात्री शामिल थे। जैसे ही बस मुजफ्फरनगर में राणा चौक के पास पहुंची अचानक ब्रेक का प्रेशर पाइप फट गया और बस का ब्रेक फेल हो गया।
चालक अजय शर्मा ने किसी तरह बस को दूसरे वाहनों से बचाते हुए सुरक्षित आगे बढ़ाया, जिससे बस धीरे-धीरे खुद ही रुक गई। इसके बाद यूपी परिवहन निगम की दूसरी बस से यात्रियों को देहरादून पहुंचाया गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब परिवहन निगम की गाड़ियों का ब्रेक फेल हुआ हो। पिछले दिनों देहरादून से ऋषिकेश आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे।