देहरादून। चंडीगढ़ से देहरादून आ रही युवती से चलती बस में छेड़खानी की गई। युवती ने दून की सीमा में आकर कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। आईएसबीटी पर उतरते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाए।
पुलिस के अनुसार, देहरादून की एक युवती चंडीगढ़ में पढ़ती है। वह शनिवार को देहरादून आ रही थी। इसी बीच पांवटा साहिब से चार युवक बस में चढ़े। इनमें से एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बस बड़ोवाला पहुंची तो युवती ने पुलिस कंट्रोल को फोन किया। इस पर पुलिस ने बस को ट्रैस करना शुरू किया। शिमला बाईपास पर आते ही बस रुकवाकर महिला सिपाही सवार हो गईं। बस आईएसबीटी पहुंची तो युवक को दबोच लिया गया। पटेलनगर पुलिस के अनुसार, रेहान नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।